विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2015

युवराज सिंह से लिंकअप की खबर पर प्रीति जिंटा खफा

युवराज सिंह से लिंकअप की खबर पर प्रीति जिंटा खफा
नई दिल्ली:

आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के जरिये 16 करोड़ में मोटी रकम में बिकने वाले भारतीय क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह पर एक ऑनलाइन न्यूज पब्लिकेशन की खबर पर प्रीति बेहद खफा हैं।

इस ऑन लाइन पब्लिकेशन पर युवराज की बॉलीवुड अभिनेत्रियों से करीबी की छपी खबर में प्रीति ज़िंटा का भी नाम है, जिस पर प्रीति ने ट्वीट किया है।

प्रीति लिखती हैं, 'डियर मीडिया, मुझे कितनी बार बताना पड़ेगा कि मैंने कभी युवराज सिंह को डेट नहीं किया और न ही डेट करने का इरादा रखा। प्लीज़, बार-बार ये मत लीखिए कि हम रिलेशनशिप में थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, प्रीति जिंटा, युवराज से लिंकअप, Yuvraj Singh, Preity Zinta, Link-up With Yuvraj