विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

क्रिकेट की दुनिया के लिए ख़ास है 15 नवंबर का दिन, मगर क्यों?

क्रिकेट की दुनिया के लिए ख़ास है 15 नवंबर का दिन, मगर क्यों?
15 नवंबर का दिन क्रिकेट की दुनिया के लिए बेहद ख़ास है। ख़ासकर अगर आप भारतीय क्रिकेट फैंन हैं तब तो इसका आपसे बेहद ख़ास नाता है।

याद करने की कोशिश कीजिए, क्या पता आपको 15 नवंबर से कोई ख़ास रिश्ता याद आ जाए। अगर नहीं आ पाया हो, तो हम आपको बता देते हैं कि आज से ठीक 26 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला कदम रखा था।

कराची के नेशनल स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर, 1989 को अपना पहला टेस्ट खेलने उतरे थे। महज 16 साल की उम्र में सचिन को एक पारी में बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला था। उन्होंने करियर की अपनी इस पहली पारी में 15 रन बनाए थे।

इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में चार ओवरों की गेंदबाज़ी भी की थी। उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया था।

इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जो किया वो इतिहास में दर्ज है।

15 नवंबर, 1989 को ही पाकिस्तान की ओर से वकार यूनुस ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। दिलचस्प यह भी है कि यूनुस ने ही इस टेस्ट में सचिन तेंदुलकर को आउट किया था।

वैसे इस टेस्ट में दो अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। भारत की ओर से सलिल अंकोला और पाकिस्तान की ओर से शाहिद सईद ने।

यह भी दिलचस्प है कि ना तो सलिल अंकोला को इसके बाद टेस्ट खेलने का मौका मिला और ना ही शाहिद को पाकिस्तान की ओर से दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला। इनमें से सचिन और वकार यूनुस ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टिक पाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, वकार यूनुस, सलिल अंकोला, टीम इंडिया, Sachin Tendulkar, Waqar Younis, Team India, Pakistan Cricket, Master-blaster
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com