विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2012

अपने संन्यास के बारे में सचिन को फैसला लेने दें : कपिल देव

अपने संन्यास के बारे में सचिन को फैसला लेने दें : कपिल देव
भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का मानना है कि सचिन तेंदुलकर खुद ही तय कर सकते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा: भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का मानना है कि सचिन तेंदुलकर खुद ही तय कर सकते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे।

कपिल ने कहा, ‘सचिन जैसे महान खिलाड़ी को पता होता है कि उसे कब रिटायर होना चाहिए। मैं इस पर क्या टिप्पणी कर सकता हूं। महान खिलाड़ियों की यादें लंबे समय तक रहती है। सुनील गावस्कर को आज भी उनकी उपलब्धियों के लिये याद किया जाता है।’’

भारतीय क्रिकेट से जुड़े अन्य मसलों के बारे में उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों की कमी लंबे समय तक खलेगी। उन्होंने कहा कि इन दोनों का कोई विकल्प अभी तक नहीं मिल सका है। आईपीएल के बारे में राय पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kapil Dev, Sachin Tendulkar, Retirement, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, रिटायरमेंट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com