
Latest Test Batting Ranking : लॉर्ड्स टेस्ट के बाद आईसीसी ने लेटेस्ट टेस्ट बैंटिंग रैंकिंग का ऐलान किया है. इस बार लेटेस्ट रैंकिंग में जो रूट (Jow Root) को 4 स्थानों का नुकसान हुआ है और यह इंग्लैंड बैटर पहले नंबर से सीधे नंबर 5 पर पहुंच गया है. वहीं चोटिल होने के बाद भी केन विलियमसन (Kane Willamson) टेस्ट रैंकिंग (Test Rankings) में नंबर वन पर काबिज हैं. अगस्त 2021 के बाद पहली बार विलियमसन टेस्ट में नंबर वन रैंकिंग में पहुंचे हैं. वहीं, एशेज सीरीज में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) रैंकिंग में नंबर 2 पर पहंच गए हैं. स्मिथ को 4 स्थानों का फायदा मिला है. इसके अलावा नंबर 3 पर मार्नस लाबुशाने हैं. लाबुशाने के साथ चौथे नंबर पर ट्रेविस हेड हैं. पांचवें नंबर पर जो रूट, इसके बाद छठे नंबर पर बाबर आजम अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. बाबर को भी एक स्थान का नुकसान हुए हैं. टेस्ट रैंकिंग में सातवें नंबर पर उस्मान ख्वाजा हैं तो वहीं डेरिल मिशेल आठवें नंबर पर बरकरार हैं.
An entertaining #Ashes Test at Lord's led to major changes at the top of the @MRFWorldwide ICC Men's Test Batting Rankings 👀#ICCRankings | Details 👇https://t.co/zI3BcvjVnJ
— ICC (@ICC) July 5, 2023
टेस्ट रैंकिंग में नंबर 9 पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने हैं तो वहीं भारत के ऋषभ पंत नंबर 10 पर अभी भी मौजूद हैं. बता दें कि चोटिल होने के कारण पंत काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी वर्तमान टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में बने रहना उनके लिए बड़ी बात है. पंत टेस्ट रैंकिंग में भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं जो टॉप 10 में मौजूद हैं.
अश्विन दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज
बात करें गेंदबाजी रैंकिंग की तो नंबर वन का ताज टेस्ट में अश्विन के नाम हैं. अश्विन के बाद दूसरे नंबर पर पैट कमिंस हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर कागिसो रबाडा अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. चौंथे नंबर पर जेम्स एंडरसन हैं .एंडरसन को दो स्थानों का नुकसान हुआ है. ओली रोबिन्सन टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 5 पर मौजूद हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* "स्पिरिट ऑफ क्रिकेट', मुझे समझ नहीं आता", अश्विन ने बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद पर मारा तंज
* सचिन, द्रविड़, गांगुली के साथ खेलने वाला वह भारतीय क्रिकेटर, जिसने डेब्यू से पहले ही पास की UPSC की परीक्षा,आज है इस पोस्ट पर कार्यरत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं