विज्ञापन

T20I इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली दुनिया की टॉप 5 टीमें, जिम्बाब्वे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Largest margin of victory by runs in T20Is: जिम्बाब्वे ने टी-20 इंटरनेशनल में इस जीत के साथ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.  ऐसे में जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टॉप 10 टीमें कौन सी हैं. 

T20I इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली दुनिया की टॉप 5 टीमें, जिम्बाब्वे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Highest score in T20, जिम्बाब्वे ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

Largest margin of victory by runs in T20Is: गांबिया के खिालफ मैच में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. टी-20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे ने गांबिया को 290 रनों से हरा दिया, जो टी-20 इंटरनेशनल में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. ऐसा कर जिम्बाब्वे ने नेपाल टीम के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. नेपाल ने 273 रनों से जीत हासिल की थी. टी20 वर्ल्ड कप के अफ्रीका क्वालीफायर टूर्नामेंट में  गांबिया के खिलाफ खेले गए मैच में जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 344 का स्कोर खड़ा किया था, जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए गांबिया की टीम केवल 54 रन बनाकर आउट हो गई. इस मैच में सिकंदर रजा ने 33 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: icc on X

अब जिम्बाब्वे ने टी-20 इंटरनेशनल में इस जीत के साथ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.  ऐसे में जानते हैं टी-20 इंटरनेशनल में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टॉप 10 टीमें कौन सी हैं. 

जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे ने टी-20 इंटरनेशनल में गांबिया को 290 रनों से हराकर इतिहास रच दिया .23 अक्टूबर 2024 को नैरोबी में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे  ने 344 का स्कोर बनाया था, जिसके बाद गांबिया की टीम केवल 54 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह से जिम्बाब्वे  ने मैच को 290 रनों से जीत लिया. 

नेपाल
साल 2023 में नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ मैच में 273 रनों से जीत हासिल की थी. नेपाल ने इस मैच में पहले खेलते हुए 314 रन बनाए थे जिसके बाद मंगोलिया की टीम 41 रन पर आउट हो गई थी. 

चेक रिपब्लिक
साल 2019 में चेक रिपब्लिक की टीम ने तुर्की के खिलाफ खेले गए मैच को 257 रन से जीतने में सफल रही थी. तुर्की के खिलाफ मैच में चेक रिपब्लिक ने पहले खेलते हुए 278 रन बनाए थे और तुर्की की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 21 रन पर आउट हो गई थी. 

कनाडा
कनाडा ने साल 2021 में Panama के खिलाफ मैच में 208 रनों से जीत हासिल की थी. इस मैच में कनाडा ने 245 रन का स्कोर बनाया था और Panama की टीम 37 रन पर आउट हो गई थी. 

जापान
जापान की टीम ने साल 2014 में मंगोलिया के खिलाफ T20I मैच में 205 रनों से जीत हासिल की थी. इस मैच में जापान ने पहले खेलते हुए 217 रन बनाए थे जिसके बाद मंगोलिया की टीम केवल 12 रनों पर आउट हो गई थी.

ये भी पढ़ें-  Sikandar Raza: टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, क्रिकेट के 'सिकंदर' ने बनाया रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Sikandar Raza: टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, क्रिकेट के 'सिकंदर' ने बनाया रिकॉर्ड
T20I इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली दुनिया की टॉप 5 टीमें, जिम्बाब्वे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
SA vs IND 2024: Indian T20 Team announcement for South Africa tour in next few days, have a look on possible team & schedule
Next Article
SA vs IND 2024: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान अगले कुछ दिनों में, संभावित टीम, शेड्यूल पर नजर दौड़ा लें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com