Lanka Premier League T20: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बड़ा फैसला लेते हुए लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) को नंवबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि लंका प्रीमियर लीग की शुरूआत 29 अगस्त से होने वाली है. लीग को स्थगित करने का फैसला इस समय के माहौल को देखते हुए किया गया है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण खिलाड़ियों को श्रीलंका में आने के बाद क्वारेंटाइन में रहना होता, वहीं दूसरी ओर कई खिलाड़ी इस समय आईपीएल में खेलने को लेकर इच्छुक हैं ऐसे में श्रीलंका बोर्ड ने लंका प्रीमियर लीग को इस समय स्थगित करना ही उचित समझा है. अब लंका प्रीमिलर लीग 2020 नवंबर में आयोजित किया जा सकता है. श्रीलंका बोर्ड के अध्यक्ष शामिल सिल्वा (LC President Shammi Silva) ने इस बारे में कहा है कि कोरोना काल के समय अभी विदेशी खिलाड़ियों को श्रीलंका लाना संभव नहीं है.
The Lanka Premier League (LPL) cricket tournament, which was to begin from 28 August, has been postponed.#LPL #SriLanka #SriLankaCricket
— Ranas Riswan (@RanasRiswan) August 11, 2020
हमने हेल्थ डिपार्टमेंट से इस बारे में बात की और 14 दिनों के क्वारेंटाइन नियम को देखते हुए लंका प्रीमियर लीग को स्थगित करने का फैसला किया गया है. बता दे ंकि आईपीएल 2020 का आयोजन कोरोना वायरस को देखते हुए भारत से बाहर किया जा रहा है.
Inaugural season of Sri Lankan T20 League Postponed.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 11, 2020
19 सितंबर से आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज यूएई में होगा, फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. उम्मीद है कि नवंबर के बाद लंका प्रीमिय लीग का आयोजन संभव हो. बता दें कि अब जब लंका प्रीमियर लीग स्थगित हो गया है तो लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ी आईपीएल के शुरूआती चरण से ही अपनी फ्रेंचाइजी टीम के साथ जुड़ सकेंगे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं