बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया जारी है आज से दूसरे चरण के लिए भी नामांकन की शुरुआत हो गयी है. एनडीए में सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति बन गई है और सोमवार को सभी सहयोगी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकते हैं.
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से एक सदस्य इस बार चुनावी राजनीति में कदम रखने जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगी. वह महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगी, जिससे यह सीट चर्चा का विषय बन गई है.
सीपीआई (माले) ने जिन उम्मीदवारों के नामों की पुष्टि की है, उनमें दिव्या गौतम का नाम भी शामिल है. दिव्या गौतम का राजनीति में आना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि उस विधानसभा क्षेत्र के लिए भी एक महत्वपूर्ण घटना है, जहाँ से वह चुनाव लड़ेंगी. उन्हें पार्टी ने सिंबल दे दिया है और 15 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
LIVE UPDATES
मोकामा से अनंत सिंह को मिला जेडीयू का सिंबल

संजय झा के आवास पर आज एनडीए की बड़ी बैठक
जदयू (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के आवास पर आज एनडीए (NDA) की एक महत्वपूर्ण आंतरिक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक समाप्त होने के बाद, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन प्रमुख नेता— धर्मेंद्र प्रधान, नित्यानंद राय, और सम्राट चौधरी— संजय झा के आवास से बाहर निकले.
00:00 राजद नेताओं को लालू ने सिंबल बांटा

राजद नेताओं को लालू ने सिंबल बांटा
महागठबंधन में अभी तक सीट फार्मूला का ऐलान नहीं हुआ है. 10 सर्कुलर स्थित राबड़ी आवास पहुंचे राजद नेताओं को लालू ने सिंबल बांटा. लालू ने मटिहानी से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए बोगो सिंह को सिंबल दिया है. वही, मनेर से भाई वीरेंद्र, संदेश से दीपू सिंह, परबत्ता से डॉ. संजीव को भी टिकट दिया.

60 सीटों पर अड़ी कांग्रेस
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध अभी भी बरकरार है. इस खींचतान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात की है. कांग्रेस आलाकमान इस बात का इंतजार कर रहा था कि दोनों दलों के बीच सीटों पर सहमति बनने के बाद तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात होगी और इसके जरिए एकजुटता का संदेश दिया जाएगा.
आज सुबह राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. इसके तुरंत बाद, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ तेजस्वी यादव की करीब दो घंटे तक चली मैराथन बैठक हुई.
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में भी सहमति नहीं बन पाई, क्योंकि कांग्रेस अपनी पसंदीदा सीटों और कुल 60 सीटों पर अड़ी हुई है. जवाब में, तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेताओं को बताया कि उन्हें अभी वीआईपी और अन्य छोटे गठबंधन सहयोगियों के साथ भी सीटों को लेकर बातचीत करनी होगी.
अररिया पूर्व आईपीएस अधिकारी अररिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगे चुनाव
बिहार के चर्चित सुपर कॉप आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे अररिया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. जिसको लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने सोमवार को अररिया अनुमंडल कार्यालय से नामांकन के लिए अपना एनआर कटवाया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वे नामांकन करेंगे और अररिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी भाग्य को आजमाएंगे.
बिहार में सियासी हलचल: RJD, कांग्रेस और JDU के बागी नेताओं का BJP में मिलन
बिहार में आगामी चुनावों से पहले बीजेपी कार्यालय में एक 'मिलन समारोह' आयोजित किया गया, जहां कई प्रमुख नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सिद्धार्थ, संगीता कुमारी, सुनील पिंटू और सुजीत कुमार को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
कांग्रेस और राजद (RJD) के बीच सीट-शेयरिंग फाइनल!
सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद कांग्रेस और राजद (RJD) के बीच सीट-शेयरिंग फाइनल हो गई है. तेजस्वी यादव और संजय यादव ने कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम से मुलाकात की. सूत्रों का यह भी कहना है कि तेजस्वी यादव राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे.
जन सुराज ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. सोमवार को जारी इस सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 51 प्रत्याशियों का एलान किया था. इसके साथ ही पार्टी की तरफ से 116 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो गई है. पार्टी की तरफ से पटना में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया. यहां देखिए पूरी लिस्ट
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पटना में मंगलवार को होगा ऐलान
🔴 #BREAKING | महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पटना में कल होगा ऐलान - सूत्र#BiharElections | #ElectionsWithNDTV | #BiharElectionsWithNDTV | @malhotra_malika | @prabhakarjourno | @jainendrakumar pic.twitter.com/f6tBMKeq65
— NDTV India (@ndtvindia) October 13, 2025
BJP ने सभी 101 सीटों पर नाम फाइनल किए, 16 विधायकों के कट सकते हैं टिकट
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद अब उम्मीदवारो के नाम पर मंथन जारी है. इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने सभी 101 नाम तय कर लिये हैं. 16 मौजूदा विधायकों के नाम पार्टी काट सकती है. साथ ही जानकारी के अनुसार 75 साल से अधिक उम्र वालों को भी चुनाव में मौका मिल सकता है. यहां पढ़ें पूरी खबर
🔴 #BREAKING | 101 सीटों पर भाजपा ने तय किए उम्मीदवार, 16 विधायकों के कट सकते हैं टिकट- सूत्र#BiharElections | #ElectionsWithNDTV | #BiharElectionsWithNDTV | @malhotra_malika | @prashantjourno | @manogyaloiwal pic.twitter.com/y0HViE0Syk
— NDTV India (@ndtvindia) October 13, 2025
RJD और माले घोसी सीट पर आमने-सामने, माले ने पहले ही दे दिया सिंबल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, राजद और भाकपा (माले) के बीच कई सीटों पर मतभेद हैं, जिनमें सबसे हॉट सीट बन गई है घोसी विधानसभा क्षेत्र. भाकपा माले ने सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा से पहले ही अपने मौजूदा विधायक रामबली सिंह यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. रामबली सिंह 2020 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट से जीते थे और माले की पकड़ इस क्षेत्र में मजबूत मानी जाती है. हालांकि, इस कदम से महागठबंधन में हलचल मच गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर
CPIML हमारे वैचारिक घटक हैं , उनका सम्मान होना ही चाहिए: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा है कि CPIML हमारे वैचारिक घटक हैं , उनका सम्मान होना ही चाहिए. घोसी हो , कहलगांव , नरकटियागंज , बछवाड़ा हो .... माले बाक़ी लोगों की तरह नहीं है , कभी इधर कभी उधर. माले को ही घोसी सीट मिलनी चाहिए , जिसकी सीटिंग सीट है उसको कैसे ले सकते हैं.
जदयू को बीजेपी के बराबर सीट मिलने पर पप्पू यादव ने उठाया सवाल
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को कमजोर कर दिया है. बीजेपी ने अपने हनुमान को सीटे दे दी है. बीजेपी की कई सीट जो लोजपा को दी गई है इसका मतलब है अंदरखाने कुछ न कुछ चल रहा है.
क्या पवन सिंह की मां उतरेगी चुनावी मैदान में?
क्या पवन सिंह की मां उतरेगी चुनावी मैदान में? जानिए काराकाट सीट को लेकर पावर स्टार की क्या चल रही है तैयारीभोजपुरी स्टार और नेता पवन सिंह के बाद अब उनकी मां के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा जोरों पर है. बताया जा रहा है कि वे काराकाट सीट से उम्मीदवार बन सकती हैं, हालांकि आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है. यहां पढ़ें पूरी खबर
जन सुराज जारी करेगा आज उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तरफ से उम्मीदवारों के नाम को फाइनल किए जा रहे हैं. जन सुराज की तरफ से सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जाएगी. बताते चलें कि जन सुराज ने बिहार में सबसे पहले अपनी पहली लिस्ट जारी किया था.
एनडीए ने सम्मानजनक सीट बंटवारे के साथ सभी दलों की चिंताओं का हुआ समाधान : शांभवी चौधरी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा सीट बंटवारे की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस घोषणा पर लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रियाएं दी. लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने एनडीए के सीट बंटवारे को सम्मानजनक करार दिया. उन्होंने कहा, "एनडीए गठबंधन ने हमेशा सभी दलों को साथ लेकर सीटों का सम्मानजनक बंटवारा सुनिश्चित किया है.
बिहार चुनाव : भाजपा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर, पहली लिस्ट आज होगी जारी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संपन्न हो गई है, जिसमें पार्टी के अधिकांश उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय चुनाव समिति की आगे कोई बैठक नहीं होगी. बैठक के दौरान, यह निर्णय लिया गया कि जनता के असंतोष का सामना कर रहे मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया जा सकता है, और इस बार कई युवा चेहरों को मौका दिया जा सकता है.
जीतन राम मांझी की पार्टी के संभावित 6 उम्मीदवार ये हो सकते हैं
एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद अब फोकस किसके खाते में कौन सी सीट गई, और उन सीट पर कौन उम्मीदवार होगा इसपर है… सूत्रों के मुताबिक़ HAM को मिली 6 सीटें से ये लोग चुनाव लड़ सकते हैं
- टेकारी : अनिल कुमार (वर्तमान विधायक,HAM प्रदेश अध्यक्ष)
- कुटुंबा : श्रवण भुइंया
- अतरी : रोमित कुमार ( जीतन राम मांझी के सांसद प्रतिनिधि)
- इमामगंज : दीपा मांझी (जीतन राम मांझी की बहू)
- सिकंदरा : प्रफुल्ल मांझी
- बराचट्टी : ज्योति देवी ( जीतन राम मांझी की समधन)
'कई घरों में खाना नहीं बना होगा...', NDA में सीट शेयरिंग के बाद उपेंद्र कुशवाहा हुए भावुक
एनडीए में रविवार को सीट बंटवारे पर अंतिम फैसले हो गए. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6 सीटें दी गई है. सीट बंटवारे से उपेंद्र कुशवाहा निराश दिख रहे हैं. आप सभी से क्षमा चाहता हूं. आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी. मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों - लाखों लोगों का मन दुखी होगा. आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा. परन्तु आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे. किसी भी निर्णय के पीछे कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो बाहर से दिखतीं हैं मगर कुछ ऐसी भी होती हैं जो बाहर से नहीं दिखतीं. हम जानते हैं कि अन्दर की परिस्थितियों से अनभिज्ञता के कारण आपके मन में मेरे प्रति गुस्सा भी होगा, जो स्वाभाविक भी है.