विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2013

बचाव के लिए बीसीसीआई ने नहीं दिया समय : ललित मोदी

बचाव के लिए बीसीसीआई ने नहीं दिया समय : ललित मोदी
ललित मोदी का फाइल फोटो
नई दिल्ली: पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने कहा कि उन्हें खुद का बचाव करने के लिए बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति ने समय नहीं दिया, जो उनके द्वारा ट्वेंटी20 लीग के आयोजन के दौरान की गई कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है।

मोदी ने कहा, सुनवाई 26 सितंबर 2010 को शुरू हुई थी और 20 महीनों से बीसीसीआई ने अपने गवाहों को जुटाया और बयान रिकार्ड किए। मेरे लिए बचाव का समय 3 मार्च 2013 से ही शुरू हुआ और अचानक 22 अप्रैल 2013 को खत्म हो गया। उन्होंने कहा, उन्होंने 20 महीने तक अपने गवाहों को पेश किया और मुझे ऐसा करने का समय नहीं दिया गया। वे मुझे दो और हफ्तों का समय दे सकते थे। मोदी पर रिपोर्टों के अनुसार, 11 मामलों का आरोप लगया गया है, उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपना बचाव करने की अनुमति नहीं दी गई।

उन्होंने लंदन से एक चैनल से कहा, उन्होंने मुझे खुद आने का समय भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वे आगे कोई प्रस्तुति स्वीकार नहीं करेंगे। मोदी आईपीएल के पहले तीन सत्र में अध्यक्ष और आयुक्त थे, लेकिन उन्हें 2010 समापन समारोह के बाद लीग चलाने के दौरान वित्तीय अनियमितताओं के लिए अचानक निलंबित कर दिया। उन पर तीसरे चरण के पहले दो नई टीमों की नीलामी के दौरान अनुचित अनियमितताओं का आरोप लगा। बीसीसीआई के उन पर 25 सितंबर को चेन्नई में होने वाली विशेष आम बैठक में आजीवन प्रतिबंध लगाने की पूरी उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ललित मोदी, बीसीसीआई, आईपीएल, ललित मोदी पर आरोप, Lalit Modi, BCCI, IPL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com