विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2015

आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल होंगे कुंबले

आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल होंगे कुंबले
अनिल कुंबले का फाइल फोटो
दुबई:

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले विश्व कप मैच के दौरान आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। वह इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने वाले 77वें सदस्य होंगे।

आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष कुंबले आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और सुनील गावस्कर को 2009 में आईसीसी क्रिकेट हाफ आफ फेम में शामिल किया गया था।
कुंबले के साथ सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बैटी विल्सन को 78वें सदस्य के रूप में इसमें शामिल किया जाएगा। कुंबले ने अपने करियर में 619 टेस्ट विकेट लिये और वह मुथया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने वनडे में 337 विकेट लिये हैं।

कुंबले ने 2007-08 के बीच 14 टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई की जिनमें से भारत ने तीन में जीत दर्ज की जबकि पांच में उसे हार मिली। टेस्ट क्रिकेट के 138 साल के इतिहास में कुंबले इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एक पारी में सभी दस विकेट लिये।

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी 1999 में नई दिल्ली में यह उपलब्धि हासिल की थी। कुंबले ने 1990 में मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अक्तूबर नवंबर 2008 में नयी दिल्ली में अपना आखिरी मैच खेला। उन्होंने 132 टैस्ट और 271 वनडे मैच खेले। उन्होंने 619 टेस्ट और 337 वनडे विकेट लेने के लिये टेस्ट मैचों में 2506 और वनडे में 938 रन भी बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कप्तान अनिल कुंबले, आईसीसी, सुनील गावस्कर, पाकिस्तान, टेस्ट क्रिकेट भारत, दक्षिण अफ्रीका, Captain Anil Kumble, ICC, Sunil Gavaskar, Pakistan, Test India, South Africa