टीम इंडिया के कोच पद के लिए अनिल कुंबले, प्रवीण आमरे और लालचंद राजपूत ने दिए इंटरव्यू

टीम इंडिया के कोच पद के लिए अनिल कुंबले, प्रवीण आमरे और लालचंद राजपूत ने दिए इंटरव्यू

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की फाइल फोटो

कोलकाता:

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए जारी चयन प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले, प्रवीण आमरे और पूर्व कोच लालचंद राजपूत के इंटरव्यू लिए। वहीं चयन समिति के वर्तमान चेयरमैन संदीप पाटिल को इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया गया।

(पढ़ें- पाटिल की उम्मीदवारी को कर दिया गया नजरअंदाज)
 

तेंदुलकर इस समय भारत में नहीं हैं, इसलिए वह वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए इस प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट लॉ, भारतीय टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री और आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी टॉम मूडी का भी टेलीकान्फ्रेंस के जरिए इंटरव्यू होगा।

आमरे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, 'मैंने इंटरव्यू दे दिया है, देखते हैं क्या होता है। सचिन यहां नहीं हैं, लेकिन मेरी उनसे वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए बात हुई।'

गौरतलब है कि भारतीय टीम के कोच पद के लिए बीसीसीआई को 57 आवेदन मिले थे, जिनमें से 21 लोगों को चयनित कर सीएसी के पास भेजा गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com