
Kris Srikkanth On overrated cricketer of India: भारत के पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत ने शुभमन गिल पर हमला बोला है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में के श्रीकांत कोई खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गिल ने केवल 93 रन बनाए. गिल की टीम में जगह को लेकर 1983 विश्व कप विजेता खिलाड़ी के श्रीकांत ने अपनी राय दी औऱ माना है कि गिल जिस तरह से खेल रहे हैं. उनकी जगह टीम में नहीं बनती है.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि शुभमन गिल एक ओवररेटेड क्रिकेटर हैं, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी. वह एक बहुत ही ओवररेटेड क्रिकेटर हैं, जब गिल को इतना लंबा मौका मिल रहा है, तो कुछ लोग सोच सकते हैं कि क्या सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को भी टेस्ट में लंबा मौका दिया जा सकता था. सूर्यकुमार ने टेस्ट में बहुत अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन उनके पास तकनीक है और उनमें क्षमता है. लेकिन चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने अब उन्हें व्हाइट-बॉल विशेषज्ञ के रूप में स्थापित कर दिया है.
पूर्व भारतीय दिग्गज ने आगे कहा, "इसका मतलब है कि आपको नई प्रतिभाओं पर ध्यान देना होगा, उदाहरण के लिए, ऋतुराज गायकवाड़ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें चुनने की जहमत नहीं उठाई.
शुभमन गिल ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 32 मैच खेले हैं और कुल 1893 रन बनाने में सफलता हासिल की है. गिल ने अबतक 5 शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं. गिल के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में आया था. जब गिल ने 119 रन की नाबाद पारी खेली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं