
Kraigg Brathwaite Bowled by Chris Woakes Surprising Ball: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 जुलाई से बर्मिंघम में खेला गया जा रहा है. बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से कहर बरपाने के बाद इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस वोक्स का जलवा गेंदबाजी में भी देखने को मिल रहा है. दूसरे दिन की समाप्ति तक उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 4 ओवरों की गेंदबाजी की है. इस बीच उन्होंने 2 मेडन ओवर डालते हुए महज 8 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाए हैं. उनके शिकार और कोई नहीं विपक्षी टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट बने हैं.
इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में मिले 376/10 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए वेस्टइंडीज की तरफ से कैप्टन क्रैग ब्रैथवेट और मिकाइल लुइस मैदान में उतरे. हालांकि, पहली पारी में ब्रैथवेट कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और बिना खाता खोले वोक्स की करिश्माई गेंद पर बोल्ड हो गए. वोक्स ने ब्रैथवेट को बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में जिस तरह से बोल्ड किया, उसकी चारो तरफ खूब चर्चा हो रही है.
WHAT A BALL FROM CHRIS WOAKES. 🤯 pic.twitter.com/jbIc3HnEl0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 27, 2024
दरअसल, ब्रैथवेट का विकेट पहले ही ओवर में गिरा. शुरुआती 6 गेंदों को बीट कराने के बाद वोक्स ने एक गेंद आउट स्विंग डाली. यहां रक्षात्मक मोड़ में होने के बावजूद ब्रैथवेट पूरी तरह से चकमा खा बैठे. नतीजा यह रहा है कि पहली पारी में उन्हें बोल्ड होते हुए पवेलियन का रुख करना पड़ा.
दूसरे दिन का खेल रोके जाने तक वेस्टइंडीज की टीम ने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाए हैं. मिकाइल लुइस 38 गेंद में 1 चौका की मदद से 18 और एलिक अथानाजे 23 गेंद में 5 रन बनाकर नाबाद हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी कैप्टन क्रैग ब्रैथवेट (0) और किर्क मैकेंजी (08) हैं. इंग्लैंड की तरफ से वोक्स और गस एटकिंसन ने क्रमशः 1-1 सफलता प्राप्त की है.
यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने मचाया ऐसा गदर कि टूट गया विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं