कोलकाता:
सचिन तेंदुलकर भले ही बुधवार को अपना 40वां जन्मदिन सादगी से मनाना चाहते हैं, लेकिन ‘सिटी आफ जॉय’ ने इस चैम्पियन बल्लेबाज के लिए शानदार जश्न की तैयारी कर रखी है।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तेंदुलकर बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के लिए कोलकाता में होंगे। वह सुबह टीम होटल में केक काटेंगे।
मुंबई इंडियंस टीम के मैनेजर ने बताया, हमने सुबह मैच से पहले विशेष कार्यक्रम रखा है, जिसमें तेंदुलकर मीडिया के सामने केक काटेंगे और बातचीत भी करेंगे। तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और मुंबई टीम की मालिक नीता अंबानी आज रात यहां पहुंच रही हैं।
तेंदुलकर के करीबी एक व्यक्ति ने बताया, वह हमेशा अपना जन्मदिन सादगी से मनाना चाहते हैं। उन्हें पार्टी करना पसंद नहीं है और इस बार भी ऐसा ही होगा। बाद में रात 8 बजे तेंदुलकर 40 पाउंड का विशाल केक ड्रेसिंग रूम के बाहर काटेंगे, जिसे बंगाल क्रिकेट संघ ने तैयार कराया है।
कैब अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा, कैब तब भी जश्न मनाना चाहेगा जब वह 100 साल के हो जाएंगे। हम उन्हें स्वस्थ और सुंदर जीवन की शुभकामना देते हैं। चॉकलेट, केक, घाना और मेडागास्कर से मंगवाये गए खास कोको से तैयार किया जाएगा।
शेफ बिकास कुमार ने कहा, हम सुबह 5 बजे केक बनाना शुरू करेंगे और इसे बेक करने में छह घंटे लगेंगे। इससे पहले कोलकाता के चहेते सौरव गांगुली के लिए केक बना चुके शेफ ने कहा, 40 किलो बड़ी बात नहीं है, क्योंकि हम इससे भी बड़े केक बना चुके हैं, लेकिन यह बड़ा इसलिये है, क्योंकि देश के आइकन के लिए बनाया जा रहा है। हमें इस पर गर्व है।
केक पर तेंदुलकर की एक तस्वीर होगी जो 2 अप्रैल 2011 को मिली विश्वकप जीत के बाद की तस्वीर है। कैब के अधिकारी ने बताया, इसके अलावा केक के आसपास तेंदुलकर की 40 अलग-अलग मुद्राओं में तस्वीरें होंगी। पिछले साल कैब ने दोनों टीमों के आईपीएल मुकाबले के दौरान तेंदुलकर को सौ अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए सौ गिन्नियां देकर सम्मानित किया था।
ईडन गार्डन के बाद एक प्रशंसक भी तेंदुलकर के कद पांच फुट छह इंच का मिठाइयों से भरा बल्ला उन्हें देने के लिए बेताब है।
अपने 24 बरस के कैरियर में तेंदुलकर ने ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 400 रन को छोड़कर लगभग सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
वन-डे क्रिकेट को अलविदा कह चुके तेंदुलकर ने 463 मैचों में 49 शतक समेत 18426 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक और 15837 रन हैं।
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तेंदुलकर बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के लिए कोलकाता में होंगे। वह सुबह टीम होटल में केक काटेंगे।
मुंबई इंडियंस टीम के मैनेजर ने बताया, हमने सुबह मैच से पहले विशेष कार्यक्रम रखा है, जिसमें तेंदुलकर मीडिया के सामने केक काटेंगे और बातचीत भी करेंगे। तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और मुंबई टीम की मालिक नीता अंबानी आज रात यहां पहुंच रही हैं।
तेंदुलकर के करीबी एक व्यक्ति ने बताया, वह हमेशा अपना जन्मदिन सादगी से मनाना चाहते हैं। उन्हें पार्टी करना पसंद नहीं है और इस बार भी ऐसा ही होगा। बाद में रात 8 बजे तेंदुलकर 40 पाउंड का विशाल केक ड्रेसिंग रूम के बाहर काटेंगे, जिसे बंगाल क्रिकेट संघ ने तैयार कराया है।
कैब अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा, कैब तब भी जश्न मनाना चाहेगा जब वह 100 साल के हो जाएंगे। हम उन्हें स्वस्थ और सुंदर जीवन की शुभकामना देते हैं। चॉकलेट, केक, घाना और मेडागास्कर से मंगवाये गए खास कोको से तैयार किया जाएगा।
शेफ बिकास कुमार ने कहा, हम सुबह 5 बजे केक बनाना शुरू करेंगे और इसे बेक करने में छह घंटे लगेंगे। इससे पहले कोलकाता के चहेते सौरव गांगुली के लिए केक बना चुके शेफ ने कहा, 40 किलो बड़ी बात नहीं है, क्योंकि हम इससे भी बड़े केक बना चुके हैं, लेकिन यह बड़ा इसलिये है, क्योंकि देश के आइकन के लिए बनाया जा रहा है। हमें इस पर गर्व है।
केक पर तेंदुलकर की एक तस्वीर होगी जो 2 अप्रैल 2011 को मिली विश्वकप जीत के बाद की तस्वीर है। कैब के अधिकारी ने बताया, इसके अलावा केक के आसपास तेंदुलकर की 40 अलग-अलग मुद्राओं में तस्वीरें होंगी। पिछले साल कैब ने दोनों टीमों के आईपीएल मुकाबले के दौरान तेंदुलकर को सौ अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए सौ गिन्नियां देकर सम्मानित किया था।
ईडन गार्डन के बाद एक प्रशंसक भी तेंदुलकर के कद पांच फुट छह इंच का मिठाइयों से भरा बल्ला उन्हें देने के लिए बेताब है।
अपने 24 बरस के कैरियर में तेंदुलकर ने ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 400 रन को छोड़कर लगभग सभी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
वन-डे क्रिकेट को अलविदा कह चुके तेंदुलकर ने 463 मैचों में 49 शतक समेत 18426 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक और 15837 रन हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सचिन तेंदुलकर, तेंदुलकर का जन्मदिन, कोलकाता में तेंदुलकर, Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar's Birthday