विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2014

कोलकाता एक-दिवसीय : भारत ने श्रीलंका को 153 रनों के अंतर से हराया

कोलकाता एक-दिवसीय : भारत ने श्रीलंका को 153 रनों के अंतर से हराया
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की फाइल तस्वीर
कोलकाता:

रोहित शर्मा ने 264 रन की पारी खेलकर गुरुवार को कोलकाता में एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जिससे भारत ने चौथे वन-डे मैच में श्रीलंका को 153 रन से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की शृंखला में क्लीन स्वीप करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। चोट के कारण दस सप्ताह तक बाहर रहने वाले रोहित ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 173 गेंद की पारी में 33 चौके और नौ छक्के जड़े।
रोहित ने इस बीच कप्तान विराट कोहली (66) के साथ तीसरे विकेट के लिए 155 गेंदों पर 202 रन जोड़े। मुंबई के इस बल्लेबाज की धांसू पारी से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 404 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम रोहित के स्कोर तक भी पहुंचने में नाकाम रही और 43.1 ओवर में 251 रन पर सिमट गई। इस तरह से श्रीलंका की पूरी टीम रोहित के कुल स्कोर से 13 रन पीछे रह गई।

श्रीलंका की तरफ से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 75 रन जबकि लाहिरू तिरिमाने ने 59 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों में धवल कुलकर्णी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 34 रन देकर चार विकेट लिये। उनके अलावा उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए।

भारत अब शृंखला में 4-0 से आगे है। पांचवां और अंतिम मैच 16 नवंबर को रांची में खेला जाएगा।
सलामी बल्लेबाज रोहित ने नुवान कुलशेखरा पर कवर ड्राइव से चौका जड़कर दोहरा शतक पूरा किया। ऐसा लग रहा था कि सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए वहां गए हैं क्योंकि दोहरा शतक पूरा करने के बाद दो बार उन्हें जीवनदान मिला। इस बीच रोहित ने अपने पिछले उच्चतम स्कोर 209 रन के रिकार्ड को भी पीछे छोड़ा जो उन्होंने पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलूर में बनाया था। रोहित ने पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी की और पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्हें श्रीलंका के सबसे अनुभवी खिलाड़ी माहेला जयवर्धने ने लांग ऑफ पर कैच किया।

जब रोहित अपनी 150वीं वर्षगांठ मना रहे ईडन गार्डन्स से बाहर आ रहे थे तो उनके साथियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। भारत का स्कोर एक समय दो विकेट पर 56 रन था लेकिन कोहली और रोहित ने आसानी से रन बनाए। रोहित ने अपनी कलाई का अच्छी तरह से उपयोग करके रन बटोरे। उन्होंने कप्तान कोहली को भी सही साबित किया जिन्होंने कल उन्हें 'तुरूप का इक्का' करार दिया था। रोहित ने बाद में तेजी से रन बटोरे और रोबिन उथप्पा (नाबाद 16) के साथ पांचवें विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की।
संयोग से रोहित ने इसी मैदान पर अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ा था और यह मैदान फिर उनके लिए भाग्यशाली साबित हुआ। पारी के शुरू में ही तिसारा परेरा ने थर्ड मैन पर उनका आसान कैच टपकाया। इसके बाद उन्हें पांव जमाने में समय लगा। दूसरे छोर से अंजिक्य रहाणे ने तेजी से रन बनाए।

विशाल लक्ष्य के सामने श्रीलंका की टीम शुरू में ही दबाव में आ गई। उमेश यादव और उनके साथ नयी गेंद संभालने वाले बिन्नी ने दो-दो विकेट लेकर दसवें ओवर तक श्रीलंकाई स्कोर चार विकेट पर 48 रन कर दिया। शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों में केवल तिलकरत्ने दिलशान (34) ही दोहरे अंक में पहुंचे। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले अनुभवी जयवर्धने केवल नौ रन बनाकर यादव की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। मैथ्यूज और तिरिमाने ने पांचवें विकेट के लिए 19.1 ओवर में 118 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।

मैथ्यूज ने 24वां वन-डे अर्द्धशतक पूरा करने के बाद तेजी से रन बटोरने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। उन्होंने पटेल पर अपनी पारी का पहला छक्का जमाया। वह अगली गेंद को यही सबक सिखाने से चूक गए और उथप्पा ने उन्हें स्टंप आउट करने में कोई गलती नहीं की। मैथ्यूज की 68 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल है। तिरिमाने और तिसारा परेरा (29) ने छठे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की, लेकिन इस मैच से वापसी करने वाले मध्यम गति के गेंदबाज कुलकर्णी ने उन्हें अपने एक ओवर में आउट किया और फिर अपने अगले ओवर में नुवान कुलशेखरा और सीकुगे प्रसन्ना (11) को भी पैवेलियन भेजकर भारत की बड़ी जीत सुनिश्चित की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, ईडन्स गार्डन्स, सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड, भारत श्रीलंका वन डे मैच, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, Rohit Sharma, Eden Gardens, Highest One Day Runs, Virendra Sehwag, Sachin Tendulkar