विज्ञापन

KKR vs SRH, IPL 2025: केकेआर की शानदार वापसी, हैदराबाद को 80 रन से धोया

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025 LIVE: कोलकाता नाइट राइर्डस ने केकेआर को 80 रन से हराकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है

KKR vs SRH, IPL 2025: केकेआर की शानदार वापसी, हैदराबाद को 80 रन से धोया
KKR vs SRH, IPL 2025:
कोलकाता:

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग में वीरवार को इडेन गार्डन में खेले गए एकतरफा मुकाबले में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के बुरी तरह होश उड़ाते हुए उसे 80 रनों से हरा दिया.केकेआर से जीत के लिए मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत घरेलू टीम से भी बदतर रही. और उसके 3 विकेट सिर्फ 9 रन पर ही गिर गए. यह जोर का झटका लगा, तो यहां से हैदराबाद संभलना ही नहीं. रनों के लगातार बढ़ते दबाव के बीच हैदराबाद के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. कुछ देर हेनरिच क्लासेन (33) जरूर टिके, लेकिन वह हारी हुई लड़ाई ही लड़ रही थी. और लगातार गिरते विकेटों के बीच युवा वैभव अरोड़ा ने तीन विकेट चटकाए, तो वरुण चक्रवर्ती ने भी मौके को भुनाते हुए तीन विकेट लिए. आंद्रे रसेल ने दो, तो सुनील नरेन ने एक विकेट लिया

स्कोरबोर्ड

इससे पहले चौथे मैच में खराब  शुरुआत के बावजूद केकेआर हैदराबाद के सामने बड़ा चैलेंज खड़ा करने में सफल रहा. दोनों ओपनर 16 रन तक पवेलियन लौट गए थे, लेकिन यहां से कप्तान अजिंक्य रहाणे (38 रन, 27 गेंद 1 चौका, 4 छक्के) ने सुर लगाया, तो युवा बल्लेबाज अंगकृष (50 रन, 32 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) ने इस सुर को और ऊंचाई दी, तो लेफ्टी वेंकटेश अय्यर (60 रन, 29 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) ने इसे आसमान पर पहुंचा दिया. उनका साथ रिंकू सिंह (32 रन, 17 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) ने पूरा-पूरा साथ दिया, तो केकेआर ने मुश्किल हालात से निकलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 200 का स्कोर खड़ा कर लिया. इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेलीं दोनों देशों की पाइनल XI इस प्रकार रहीं:

कोलकाता: 1. अजिंक्य रहाणे (कप्तान) 2. सुनील नरेन 3. क्विंटन डिकॉक 4. अंगकृश रघुवंशी 5. वेंकटेश अय्यर 6. रिंकू सिंह 7. आंद्रे रसेल 8. रमनदीप सिंह 9. मोईन अली 10. हर्षित राणा 11. वरुण चक्रवर्ती 

हैदराबाद: 1. पैट कमिंस (कप्तान) 2. अभिषेक शर्मा 3. नितीश कुमार रेड्डी 4. इशान किशन  5. हेनरिच क्लासेन 6. अनिकेत वर्मा 7. कमिंदु मेंडिस 8.हर्षल पटेल 9. मोहम्मद शमी 10. जीशान अंसारी 11. सिमरजीत सिंह


 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: