कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का धमाकेदार मुकाबला जहाँ पहले मैच में बैंगलोर ने पंजाब को 6 रनों से शिकस्त देते हुए प्ले ऑफ में अपनी जगह बना लिया| तो वहीँ दूसरे मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 2 गेंद पहले ही 6 विकटों से शिकस्त देते हुए मुकाबले को अपने नाम किया और 2 अहम अंक लेकर प्ले ऑफ की ओर एक क़दम और बढ़ाया| आज के लिए बस इतना ही कल फिर आपसे होगी मुलाकात दिल्ली और चेन्नई के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि दुबई के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार शुभमन गिल को दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया| हमारे लिए आज के मैच को जीतना काफ़ी अहम था| जब मैं बल्लेबाज़ी कर रहा था तो मेरे दिमाग में बस यहीं चल रहा था कि हमें विकेट को नहीं गंवाना है और स्कोर को धीरे-धीरे आगे की ओर ले जाना है| आगे गिल बोले कि अब हमारी कोशिश होगी कि अपने अगले मैच में अच्छा क्रिकेट खेलते हुए मैच को अपने नाम करे और प्ले ऑफ में अपनी जगह बनाए|


मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये इयोन मॉर्गन ने कहा कि ये पिच थोड़ा स्लो खेली जितना हमने सोचा था उससे भी स्लो| अब हमारा अगला मुकाबला दो दिन बाद है जिसपर हम पूरी तरह से ध्यान दे रहे हैं| शाकिब की वाप्सी पर कहा कि ये एक सकारात्मक बात है हमारे लिए, और उन्होंने आज बता दिया कि क्यों उन्हें टीम में रखना भी चहिये| इस दूसरे हाफ में खेलने पर कहा कि परिस्थिति को हमने ठीक तरह से भांप लिया है और अब हम आगे की तरफ सही रेखा में बढ़ रहे हैं| हमारा गेम प्लान काम कर रहे, हमारे बदलाव काम कर रहे| चीज़ें हमारे पस्क्ष में जा रही हैं अब| जाते-जाते कहा कि चैलेन्ज है आगे भी लेकिन उसे भली भाँती भांपकर पछाड़ते जायेंगे|

मुकाबले को गंवाने के बाद बात करने आये हैदाराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि हमने पहले तो बोर्ड पर काफी कम स्कोर खड़ा किया| लेकिन उसके बाद भी हमारे गेंदबाजों ने शानदार तरह प्रदर्शन देते हुए काफ़ी बेहतरीन गेंदबाज़ी किया और अंतिम ओवर तक मुकाबले को ले जाने के कामयाब रहे| उमरान मलिक के बारे में केन ने कहा कि वो एक युवा गेंदबाज़ हैं और उन्हें अभी काफी कुछ सीखने की ज़रुरत है लेकिन इस उम्र में इतनी तेज़ गति से गेंदबाज़ी कर रहे हैं वो काबिले तारीफ है|

कार्तिक के चौके की बदौलत महज़ दो गेंद पहले 6 विकटों से इस मुकाबले को जीतकर मॉर्गन एंड आर्मी ने खुद को प्ले ऑफ़ में बनाए रखा है| शारजाह में अब इन्हें खेलना है आखिरी लीग गेम, वहां जीते तो प्ले ऑफ्स की टिकेट पक्की!!! वहीँ अगर इस रन चेज़ में हैदराबाद की गेंदबाजी की बात करें तो आज पहला मुकाबला खेल रहे उमरान मलिक को द्केह्कर बहुत मज़ा आ गया| अपना पहला मुकाबला खेल रहे इस युवा ने इस सीज़न की सबसे तेज़ गति की गेंद जो 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से थी, उसे देखकर दिल गार्डन-गार्डन हो गया| मानो या ना मानो लेकिन ये लड़का मुझे तो एक लम्बे रेस का घोड़ा लगा है| अगर ये सही हाथों में गया तो टीम इंडिया के लिए सोने पर सुहागा हो सकता है|

वैसे कहें तो बल्लेबाज़ी टीम आज मॉर्गन को ऊपर भेजकर उनको फॉर्म में वापसी करने का मौका दे सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ| आखिरी ओवर में 3 रनों की दरकार थी जिसे शानदार तरीके से हासिल करते हुए कार्तिक और मॉर्गन ने टीम को फिनिशिंग लाइन के पार पहुंचाया| अब यहाँ से एक और जीत और फिर कोलकाता प्ले ऑफ्स में पहुँच सकती है| लेकिन उनका अगला मुकाबला राजस्थान से है जो इन्हें जीत के लिए दांतों चले चने चबवा सकती है|

बल्लेबाजों ने आज आक्रामक नहीं बल्कि सादगी के साथ ठन्डे पण से बल्लेबाज़ी करते हुए लक्ष्य का पीछा किया| अंत में कोलकाता के बल्लेबाजों ने इसे डेथ ओवर थ्रिलर बना दिया था लेकिन कार्तिक ने महत्वपूर्ण समय पर चौका लगाकार इसे हल्का कर दिया| मज़ा, रोमांच और सधी हुई बल्लेबाजी का पूर्ण मिश्रण था ये रन चेज़| दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर से अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई|

पहले गेंदबाजों द्वारा एक के बाद एक बेहतरीन ओवर देखने को मिला जिसकी वजह से हैदराबाद को एक लो स्कोर पर समेट दिया और उसके बाद अनुभवी बल्लेबाज़ी का नमूना पेश करते हुए शुभमन गिल के अर्धशतक की बदौलत लक्ष्य को हासिल कर पाई टीम| हालांकि गिल तो पवेलियन लौट गए लेकिन बाकी बचा हुआ काम मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने कर दिया| ऐसा लगा था कि कोलकाता आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए इसे 14-15 ओवरों तक में समाप्त कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ|

दो महत्वपूर्ण अंक कोलकाता के खाते में जाता हुआ| नेट रन रेट से इस टीम को कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन प्ले ऑफ्स की रेस में बने रहने के लिए जो दो अंक चाहिए थे वो यहाँ पर हासिल होता हुआ| क्या कमाल की सधी हुई बल्लेबाज़ी इस रन चेज़ में देखने को मिली है| एक शानदार मुकाबला हुआ समाप्त!! उमरान मलिक, इस नाम को इस मुकाबले में पहली बार देखा और सुना गया है लेकिन अब ये नाम आगे कई बार सुना जाएगा ये बात तो तय है|

19.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ कोलकाता ने हैदराबाद को 2 गेंद पहले ही 6 विकटों से शिकस्त देते हुए मुकाबले को अपने नाम किया और 2 अहम अंक लेकर प्ले ऑफ की ओर एक क़दम और बढ़ाया| शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

19.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| जीत से कोलकाता अब एक रन दूर|

19.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| जीत के लिए 4 गेंदों पर 2 रन चाहिए|

19.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को खेलकर एक रन लिया| 6 गेंदों पर अब 3 रन चाहिए|

18.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया, फील्डर पीछे मौजूद ,लेकिन एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई, एक रन मिल गया| कोलकाता को जीत के लिए 4 रन चाहिए|

18.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

18.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ कुछ दबाब यहाँ पर कोलकाता की टीम पर से कम होगा| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को दीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल किया| अब जीत के लिए कोलकाता की टीम को 6 रन चाहिए|

18.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को आगे आकर कार्तिक ने कवर्स की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

18.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

इयोन मोर्गन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

17.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट होल्डर के खाते में जाती हुई| 25 रन बनाकर राणा लौटे पवेलियन| पटकी हुई गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन गति और उछाल से चकमा खा गए| टॉप एज लेकर हवा में खिल गई गेंद| साहा ने विकेट के आगे आते हुए कैच की कॉल किया और उसे अपने दस्तानों में लपका| क्या यहाँ कुछ उलटफेर बचा है? 106/4 कोलकाता, लक्ष्य से 10 रन दूर|

17.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

17.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| एक टप्पा खाकर गेंद सीमा रेखा के बाहर गई मिला चार रन|

17.3 ओवर (1 रन) फाइन लेग की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|

17.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए एक रन लिया|

17.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

16.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया| कोलकाता को जीत के लिए 18 गेंदों पर 17 रन चाहिए|

16.5 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ कार्तिक ने खोला अपना खाता| काफी कड़क शॉट, गेंदबाज़ के पास इसे रोकने का मौका भी नहीं बना| या यूँ कहो कि कौल साहब को हवा भी ना लगी| लक्ष्य से अब 18 रन दूर|

16.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

दिनेश कार्तिक अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये...

16.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! सेट बल्लेबाज़ शुभमन गिल 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे| सिद्धार्थ कौल के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में उड़ाकर खेला| बल्ले और गेंद का सही ताल मेल हुआ नहीं| हवा में गई गेंद सीधे फील्डर के हाथ में जहाँ से जेसन होल्डर ने कोई ग़लती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 93/1 कोलकाता,लक्ष्य से 23 रन दूर|

16.2 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को जगह बनाकर कवर्स की ओर खेला, रन नहीं मिला|

16.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद, एक टप्पा खाकर फील्डर के पास, एक रन मिला|

15.5 ओवर (4 रन) चौका! ये तो गेंदबाज़ की बेईज्ज़ती जैसी बात हो गई| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधा उसी दिशा में मार दिया जहाँ से वो आई थी|

15.4 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

15.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

15.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई शुरुआत!!

मैच रिपोर्ट