
14.5 ओवर (0 रन) कैच आउट की अपील, अम्पायर ने नकारा| शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बल्ले को नहीं लगी गेंद और सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं मिल सका|
14.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को पुश किया| रन नहीं मिल सका|
14.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर संजू के द्वारा किया गया!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कट लगाने का मन बनाया| बल्ले को नहीं लगी बॉल सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं आया|
14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
14.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
13.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! रियान पराग के बल्ले से आता हुआ सिक्स!! आगे डाली गई गेंद पर सीधा शॉट बल्लेबाज़ ने खेला| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स|
13.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
13.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
13.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ संजू का इस लीग का 17वां अर्धशतक पूरा हुआ| कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम के लये| एक कमाल का बल्लेबाज़ है ये और कमाल का क्रिकेट भी खेल रहा है| इस गेंद को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिल गया|
13.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ खोला अपना खाता| ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
रियान पराग नए बल्लेबाज़...
13.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! तीसरा झटका यहाँ पर राजस्थान की टीम को लगता हुआ!! अनुकूल रॉय ने हासिल की पहली सफ़लता| करुण नायर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की बॉल| बल्लेबाज़ ने आगे निकलकर गेंद को मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद बल्ले पर तेज़ गति से नहीं आ सकी जिसके कारण शॉट में पॉवर बल्लेबाज़ नहीं लगा पाए| हवा में गई मिड विकेट बाउंड्री की ओर जहाँ से रिंकू सिंह ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 35 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| 90/3 राजस्थान|
12.6 ओवर (1 रन) बोलर की तरफ शॉट को खेला| साउदी द्वारा हाफ स्टॉप किया गया| मिड ऑफ़ की तरफ गई बॉल जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
12.5 ओवर (4 रन) चौका!!! करुण नायर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! फुल लेंथ की गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की ओर ड्राइव किया| गेंद बल्ले को लगकर तेज़ी से गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
12.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर संजू ने पुश किया| एक रन आ गया|
12.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
12.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
12.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद पर संजू ने हलके हाथों से फाइन लेग की ओर ग्लांस किया| कीपर के बाँए ओर से बॉल गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
11.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
11.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर करुण ने स्वीप लगकर एक रन लिया|
11.4 ओवर (0 रन) सामने की ओर गेंद को करुण ने शॉट खेला| सुनील नरेन ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
11.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर संजू ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया| एक रन आ गया|
11.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
11.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को पुश किया| गैप में गई बॉल, एक रन मिल गया|
10.6 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गेंद को गाइड किया| एक रन आ गया|
10.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
10.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री संजू के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर लेट कट किया| पॉइंट फील्डर के बाँए ओर से तेज़ी के साथ गई बॉल| सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
10.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
10.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को पुश किया| एक रन ही मिल सका|
10.1 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इस दफ़ा शॉटपिच गेंद पर रियान ने निकाला रन!! लेंथ में छोटी