KKR New Captain: कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना अगला कप्तान बना दिया है. केकेआर नेसोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि ऑक्शन में केकेआर ने अय्यर को 12. 25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम का कप्तान बनाया है. बता दें कि श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की है लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें दिल्ली फ्रेंचाइजी ने कप्तानी पद से हटा दिया था. बाद में दिल्ली ने श्रेयस की जगह ऋषभ पंत को कप्तान बनाया. पंत की कप्तानी में दिल्ली ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया, जिसके बाद श्रेयस फिर दोबारा दिल्ली की कप्तानी नहीं कर पाए थे. इस बार के रिटेंशन में कैपिटल्स ने अय्यर को रिटेन नहीं किया था.
IPL Auction 2022: आकाश चोपड़ा ने शानदार खरीद के लिए इस टीम को दिए 10 में से 9 नंबर
Ladies and gentlemen, boys and girls, say hello to the NEW SKIPPER of the #GalaxyOfKnights
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 16, 2022
অধিনায়ক #ShreyasIyer @ShreyasIyer15 #IPL2022 #KKR #AmiKKR #Cricket pic.twitter.com/veMfzRoPp2
आईपीएल 2022 के ऑक्शन में केकेआऱ ने अय्यर पर जमकर पैसे बरसाए और 12.25 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर लिया. केकेआर मैनेजमेंट ने पहले ही तय कर लिया था कि अय्यर ही उनके नए कप्तान होंगे. यही कारण कहा कि ऑक्शन के खत्म होने के दो दिन बाद ही कोलकाता फ्रेंचाइजी ने इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया है.
केकेआर के सीईओ और एमडी, वेंकी मैसूर ने कप्तान की घोषणा करते हुए कहा, “हमें सबसे पहले खुशी है कि हम आईपीएल ऑक्शन में श्रेयस के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाने में सक्षम हुए हैं और उन्हें #TeamKKR का नेतृत्व करने का अवसर मिला है. वो उच्चतम स्तर पर एक गुणवत्ता बल्लेबाज के रूप में सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं, और हमें विश्वास है कि वहKKR के कप्तान के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे.
IPL Auction 2022: नीलामी में दस करोड़ से ज्यादा पाने वाले निकोलस ने दी साथियों को पिज्जा पार्टी
श्रेयस अय्यर ने केकेआऱ की कप्तानी करने को लेकर कहा- "केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. एक टूर्नामेंट के रूप में आईपीएल विभिन्न देशों और संस्कृतियों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ लाता है और मैं बहुत प्रतिभाशाली व्यक्तियों के इस महान टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं. मैं इस टीम का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए केकेआर के मालिकों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि हम टीम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही तालमेल ला पाएंगे. कोरबो लोरबो जीतबो!..'
KKR की पूरी टीम (Kolkata Knight Riders Full Squad): श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स,मोहम्मद नबी, चमिका करुणारत्ने, टिम साउदी, उमेश यादव, रिंकू सिंह, अनुकूल राय, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, रमेश कुमार
जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं