
विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
व्यस्त IPL सीजन के बीच ओल्ड एज़ होम में जाकर कोहली ने जाना बुजुर्गों का हाल विराट कोहली भले ही मैदान में अपने तेवर के लिए मशहूर हैं, लेकिन जब समाज सेवा की बात आती है तो वे नर्म पड़ जाते हैं। विराट ने बड़े दिलवाला होने का सबूत हाल ही में दिया। कोहली अपने व्यस्त क्रिकेटिंग सीज़न में से समय निकालकर पुणे में बुज़ुर्गों से मिलने एक ओल्ड एज़ होम में पहुंचे।
आभामाल्या (Aabhalmaya) नाम के ओल्ड एज़ होम में कोहली, यहां एबीआईएल फाउंडेशन के अमित भौसले के साथ बुज़ुर्गों से मिलकर उनकी समस्यायों का हल निकाले के लिए पहुंचे। 'द विराट कोहली फाउंडेशन' और 'एबीआईएल फाउंडेशन' मिलकर ओल्ड एज़ होम में सुविधा मुहैया करवाएंगे। आभामाल्या में फिलहाल 57 बुज़ुर्ग रहते हैं।
कोहली ने बुज़र्गों से मिलने के बाद कहा, 'डॉक्टर अपर्णा देशमुख शानदार काम कर रही हैं। जिन्होंने बुज़ुर्गों को रास्ते पर छोड़ा है, वो ग़लत कर रहे हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने बुज़ुर्गों की देखभाल करे।'
विराट कोहली मैदान में अपने आक्रामक खेल और व्यवहार दोनों के लिए मशहूर हैं। विरोधी गेंदबाज़ों की धुनाई करने में विराट कभी पीछे नहीं हटते। इसका सबूत है विराट का आईपीएल 9 में फ़ॉर्म। कोहली ने इस सीज़न बैंगलोर के लिए 4 मैचों में 66.75 की औसत से 267 रन बनाए हैं। इसमें 3 मैचों में उनके बल्ले से हाफ़-सेंचुरी निकली।
आभामाल्या (Aabhalmaya) नाम के ओल्ड एज़ होम में कोहली, यहां एबीआईएल फाउंडेशन के अमित भौसले के साथ बुज़ुर्गों से मिलकर उनकी समस्यायों का हल निकाले के लिए पहुंचे। 'द विराट कोहली फाउंडेशन' और 'एबीआईएल फाउंडेशन' मिलकर ओल्ड एज़ होम में सुविधा मुहैया करवाएंगे। आभामाल्या में फिलहाल 57 बुज़ुर्ग रहते हैं।
कोहली ने बुज़र्गों से मिलने के बाद कहा, 'डॉक्टर अपर्णा देशमुख शानदार काम कर रही हैं। जिन्होंने बुज़ुर्गों को रास्ते पर छोड़ा है, वो ग़लत कर रहे हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने बुज़ुर्गों की देखभाल करे।'
विराट कोहली मैदान में अपने आक्रामक खेल और व्यवहार दोनों के लिए मशहूर हैं। विरोधी गेंदबाज़ों की धुनाई करने में विराट कभी पीछे नहीं हटते। इसका सबूत है विराट का आईपीएल 9 में फ़ॉर्म। कोहली ने इस सीज़न बैंगलोर के लिए 4 मैचों में 66.75 की औसत से 267 रन बनाए हैं। इसमें 3 मैचों में उनके बल्ले से हाफ़-सेंचुरी निकली।
READ: @imVkohli visits old - age home in Pune https://t.co/Z7D6iUEX7B pic.twitter.com/czIfWj92Yq
— BCCI (@BCCI) April 23, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं