विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2015

विकेटकीपिंग के अलावा रिद्धिमान की बैटिंग पर भी विराट को है पूरा भरोसा

विकेटकीपिंग के अलावा रिद्धिमान की बैटिंग पर भी विराट को है पूरा भरोसा
रिद्धिमान साहा (फाइल फोटो)
बेंगलुरू: टीम इंडिया के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज के रूप में योग्यता पर अब भी सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को उन पर पूरा भरोसा है। अपने कप्‍तान के इस विश्‍वास से बंगाल के इस क्रिकेटर का निश्चित तौर पर आत्मविश्वास बढ़ेगा।

रिद्धि का रवैया पसंद है
टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली से यहां पत्रकारों ने पूछा था कि क्या साहा अपेक्षाओं पर खरा उतर रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'मुझे रिद्धि का रवैया वास्तव में पसंद है। वह कड़ी मेहनत करने वाला क्रिकेटर है। वह टीम की जरूरतों के लिए सब कुछ करने को तैयार रहता है। वह शानदार विकेटकीपर है और बल्लेबाजी में भी अच्छा कर रहा है। उसका प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड अच्छा है और उसने दबाव की परिस्थितियों में ढेरों रन बनाए हैं।'

नंबर छह या सात का सही बल्‍लेबाज
विराट ने कहा, 'साहा टेस्ट क्रिकेट में अब भी अपने पांव जमा रहा है और वह अपनी विकेटकीपिंग के प्रति आश्वस्त है। लगातार रन बनाने और प्रभाव छोड़ने पर उसका अपनी बल्लेबाजी पर भी भरोसा बढ़ेगा। वह हमारे लिए नंबर छह या सात का सही बल्लेबाज है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो वास्तव में दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करता है। सिडनी में पहली पारी में वह लंबे समय तक टिका रहा और तेज गेंदबाजों का उसने डटकर सामना किया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, रिद्धिमान साहा, बेंगलुरू टेस्‍ट, Virat Kohli, Wriddhiman Saha, Bengaluru Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com