विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

10 साल के विराट और अब के विराट में कोई अंतर नजर नहीं आता : कोच राजकुमार शर्मा

10 साल के विराट और अब के विराट में कोई अंतर नजर नहीं आता : कोच राजकुमार शर्मा
द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चुने जाने पर विराट ने अपने कोच को बधाई दी है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राजकुमार शर्मा की नजर में कोच माता-पिता से अलग नहीं है और यही कारण है कि वह विराट कोहली को लेकर ‘रक्षात्मक’ हैं तथा साथ ही शुरुआती वर्षों में उन्हें अपने इस ‘बेटे’ की प्रगति पर करीबी नजर रखी. प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजे जाने वाले राजकुमार 10 बरस की उम्र से भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान कोहली के कोच हैं.

पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर 51 साल के राजकुमार ने कहा, ‘यह बड़ा सम्मान है जो एक नहीं बल्कि कई विराट तैयार करने के लिए आपकी जिम्मेदारी को बढ़ा देता है. मुझे अब भी वह दिन याद है जब 10 साल का विराट मेरे कोचिंग शिविर में आया था. आज भारतीय कप्तान के रूप में जब वह नेट सत्र के लिए आता है तो मुझे कोई अंतर नजर नहीं आता. वह मेरे लिए अब भी वही पुराना छोटा विराट है. उसके लिए कुछ नहीं बदला.’ इससे पहले भी इस पूर्व क्रिकेटर का नाम कई बार द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति के पास भेजा गया लेकिन इस बार उन्हें पुरस्कार के लिए चुन लिया गया. भारतीय कप्तान कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन से फोन करके उन्‍हें बधाई दी.

राजकुमार ने कहा, ‘जब विराट को 2013 में अर्जुन पुरस्कार मिला था तो मैं राष्ट्रपति भवन में था और उसने मुझसे कहा था कि अगली बार आपको द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलेगा और वह दर्शकों के बीच से तालियां बजाएगा. काश विराट की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता (अमेरिका से विमान में वापस लौट रहे होंगे) नहीं होती और वह 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में होता.’ एक समय था जब अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद कोहली को आरसीबी के साथ आईपीएल अनुबंध मिल गया था और तब उनकी एकाग्रता को लेकर सवाल उठाए गए थे.

दिल्ली के लिए ऑफ स्पिनर के रूप में नौ रणजी मैच खेलने वाले राजकुमार ने कहा, ‘माता पिता की तरह प्रत्येक कोच की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने शिष्य की प्रगति पर नजर रखे. एक चरण था जब वह सिर्फ 19 साल का था. अंडर 19 वर्ल्‍ड कप जीत के बाद अचानक स्टारडम मिली और आरसीबी के साथ अनुबंध, बच्चों के साथ ऐसा होता है.’ उन्‍होंने  कहा, ‘ऐसे समय में कोच की भूमिका मायने रखती है. आपको बच्चे का सही मार्गदर्शन करना होता है. यह मेरी जिम्मेदारी थी क्योंकि वह मेरे बेटे की तरह है.’ राजकुमार ने कहा कि कोहली में बेहतरीन बदलाव आया है जहां युवा अब सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक आदर्श के रूप में उसे देख सकते हैं.
   
विराट कोहली ने अपने कोच को दी बधाई
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने कोच राजकुमार शर्मा को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी. वेस्टइंडीज में मौजूद कोहली ने ट्वीट किया, ‘बधाई हो राजकुमार सर. बड़ी तस्वीर के पीछे की कड़ी मेहनत पर कभी नजर नहीं जाती.’ कप्तान ने कहा, ‘मुझे आपको द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलने की खुशी है.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजकुमार शर्मा, विराट कोहली के कोच, Rajkumar Sharma, Coach Of Virat Kohli, द्रोणाचार्य पुरस्‍कार, Dronacharya Award
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com