विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2014

वार्नर, धवन और कोहली पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगा जुर्माना

वार्नर, धवन और कोहली पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगा जुर्माना
वार्नर को शांत कराते विराट कोहली (फाइल फोटो)
दुबई:

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और भारत के शिखर धवन और विराट कोहली को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 48 रन से जीता।

वार्नर और धवन पर शुक्रवार को खेल के दूसरे सत्र में घटी घटना में उनकी भूमिका के लिए मैच फीस का क्रमश: 15 और 30 फीसदी जुर्माना किया गया है, जबकि कोहली पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

इन तीनों खिलाड़ियों पर आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता के लेवल एक अनुच्छेद 2.1.8 के तहत आरोप लगाए गए हैं।

वरुण आरोन की गेंद पर वार्नर बोल्ड हो गए थे, लेकिन वह नोबॉल निकल गई। वार्नर अपनी बल्लेबाजी पोजीशन पर जाने के बजाय गेंदबाज के पास आए और उन्होंने कुछ उकसाने वाली टिप्पणी की। अगली गेंद के बाद धवन ने वार्नर से आक्रामक अंदाज में बात की, जिससे कुछ समय के लिए खेल रुका रहा।
वहीं कोहली एक अन्य घटना में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ से भिड़ गए थे। तब रोहित शर्मा की पगबाधा की अपील ठुकरा दी गई थी।

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, 'इन तीनों खिलाड़ियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है और मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा लगाए गए जुर्माने को स्वीकार कर लिया है। इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वरुण आरोन, डेविड वार्नर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड टेस्ट, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, विराट कोहली, Varun Aaron, David Warner, India Vs Australia, Adelaide Test, Virat Kohli, ICC, आईसीसी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com