Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 4000 रन पूरे करने वाले 12वें भारतीय बन गए। वह सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
कोहली ने 49 रन बनाने के बाद एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए। उन्होंने 96 वन-डे की 93 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की।
वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स ने 88 पारियों में वन-डे में यह आंकड़ा पार किया था।
भारत की ओर से इससे पहले सबसे तेज 4000 रन बनाने का कारनामा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था।
कोहली भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (22 साल 35 दिन) के बाद दूसरे युवा क्रिकेटर हैं जिन्होंने 24 साल 75 दिन की उम्र में अपने कैरियर के 4000 रन पूरे किए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, 4000 रन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, तेजी से रन, Fastest 4000 Run, Virat Kohli, International Cricket