जारी World Cup 2023 में रविवार को दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ करियर का 49वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने के बाद पूरा क्रिकेट जगत एक बार फिर से विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में जानना चाहता है. कोहली को आम फैंस गूगल पर बहुत ज्यादा सर्च कर रहे हैं, उनके बारे में जानना चाहते हैं. साल 2008 में भारत के लिए करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले करीब 15 साल के करियर में कोहली ने इतना कुछ हासिल किया है, जो किसी के लिए भी ईर्ष्या का विषय हो सकता है. चलिए हम आपको कोहली के बार में अहम बातें बताते हैं.
तकरीबन इतनी है कोहली की नेटवर्थ=(कुल संपत्ति-कुल देनदारियां)
अलग-अलग स्रोतों के हिसाब से प्राप्त जानकारी के अनुसार विराट कोहली की कुल नेटवर्थ करीब एक हजार पचास करोड़ रुपये है. इसमें उन्हें क्रिकेट से हर महीने होने वाली करीब 1.30 करोड़ रुपये की कमाई भी शामिल है. वहीं, कोहली को जिम की चेन चिसेल और उनके फैशन ब्रांड रॉंग से भी कमाई होती है. क्रिकेट से मासिक कमाई से अलग कोहली को BCCI से प्रति टेस्ट 15 लाख, प्रति वनडे 6 लाख और प्रति टी20 तीन लाख रुपये की कमाई होती है.
कोहली की प्रति विज्ञापन कीमत
कोहली के पास कई बड़े ब्रांड हैं, जिनके लिए वह मोटा पैसा वसूलते हैं. विराट के पास इस समय करीब 35-40 ब्रांड हैं और जानकारी के अनुसार कोहली प्रति विज्ञापन साल में सात से दस करोड़ रुपये वसूलते हैं. मतलब कोहली साल में करीब 250 से 300 करोड़ रुपये विज्ञापन से ही कमाते हैं.
कोहली के मकान और रियल स्टेट प्रॉपर्टी
कोहली कई मकानों के मालिक हैं. साल 2016 में कोहली ने पत्नी अनुष्का साथ मिलकर प्रॉपर्टी खरीदी थी. वहीं, उन्होंने गुड़गांव में कुछ मकानों में निवेश किया हुआ है. डीएलएफ फेज-1 में उनका बड़ा मकान है. उनकी प्रॉपर्टी में मुंबई के वर्ली डिस्ट्रिक्ट में ओमकार 1973 बिल्डिंग में खरीदा गया महंगा अपार्टमेंट भी शामिल है. जहां उनके मुंबई के मकान की कीमत 34 करोड़ रुपये है तो गुड़गांव के मकान की कीमत 80 करोड़ है.
कोहली का विराट कार कलेक्शन
अब यह तो बात किसी से छिपी नहीं है कि कोहली को कारों से कितना ज्यादा प्यार है. कम ही समय में कोहली ने कई कार खरीदी हैं. उनके काफिले में ऑडी R8 V10 प्लस (2.17 करोड़), ऑडी R8LMX (1.58 करोड़), ऑडी क्यू8 (1.33 करोड़), क्यू-7 (69 लाख), ऑडी RS5 (1.13 करोड़), ऑडी5 (75 लाख), रेनॉल्ट डस्टर (2.11 करोड़), टोयटा फॉर्चुनर, रेंज रोवर वॉग (2.11 करोड़) , बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और फ्लाइं स्पर (1.70 करोड़) शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं