
- भारत-इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बना लिए हैं.
- पहली पारी में भारत ने 224 रन बनाए जबकि इंग्लैंड को अपनी पहली पारी में 247 रन पर समेट दिया गया है.
- मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने बेहतरीन गेंदबाजी कर इंग्लिश बल्लेबाजों को दबाव में रखा है.
KL Rahul, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी आखिरी टेस्ट मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है. पहली पारी में 224 रन पर सिमटने वाली भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को भी उसकी पहली पारी में 247 रनों पर ढेर कर दिया है. यही नहीं दूसरे दिन का स्टंप घोषित होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. जिसके बाद हर किसी के मन में जीत की आस उठने लगी है.
मैच के दौरान दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों को पूरे जोश में देखा गया. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने पूरे लय के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की. इस दौरान टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज केएल राहुल को उनकी सराहना करते हुए भी पाया गया. starsportsindia की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया गया है.
यहां सिराज के गेंद डालने के बाद उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'ठीक है भाई सब अच्छे ही बॉल थे. मार रहा है. कोई प्रॉब्लम नहीं है.' इस इस दौरान कमेंट्री बॉक्स से कमेंटेटर ने कहा, 'इसकी पुष्टि करना बेहद जरुरी है. सभी गेंद अच्छी जगह पर डालोगे तो विकेट मिलेगी. आप यही चीज चाहते हैं एक सीनियर खिलाड़ी से.'
सिराज और कृष्णा की जोड़ी ने मचाया धमाल
ओवल टेस्ट की पहली पारी में एक समय इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत स्थिति में थी. जैक क्रॉली (64) और बेन डकेट (43) ने 92 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए भारतीय की टीम चिंता बढ़ा दी थी. मगर ज्यों ही ये जोड़ी टूटी. उसके बाद भारतीय गेंदबाज विपक्षी टीम पर हावी हो गए. खासकर सिराज और कृष्णा ने क्रमशः चार-चार विकेट लेते हुए उनकी कमर तोड़ दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं