
- भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड की स्थिति मजबूत नजर आ रही है.
- भारतीय टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड के 387 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे दिन तक 145 रन बनाए हैं.
- टीम इंडिया को दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण झटके लगे हैं, जिससे तीसरे दिन की बल्लेबाजी और भी महत्वपूर्ण हो गई है.
Irfan Pathan, India vs England: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले का आगाज हो चुका है. शुरूआती दो दिन की समाप्ति के बाद इंग्लैंड का पलड़ा कहीं न कहीं थोड़ा भारी नजर आ रहा है. इस बात से टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान भी सहमत हैं. उन्होंने दूसरे दिन की समाप्ति के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, 'ओवरऑल मैच जहां खड़ा है. आज भी मैं यही कहूंगा. इंग्लैंड ज्यादा खुश होगा.'
लॉर्ड्स में कौन लगाएगा टीम इंडिया का नैया पार?
विपक्षी टीम की तरफ से पहली पारी में मिले 387 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने भी दूसरे दिन का स्टंप घोषित होने तक 145 रन बना लिए हैं. मगर इस बीच उसे तीन बड़े झटके भी लगे हैं. जिसके बाद तीसरे का खेल टीम इंडिया के लिहाज से बेहद अहम हो गया है. अगर केएल राहुल तीसरे दिन भी क्रीज पर जमे रहे तो इंडिया की स्थिति सुखद हो सकती है.
पठान ने कहा, 'केएल राहुल बहुत महत्वपूर्ण होंगे. केएल राहुल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है. मैंने सुबह में भी कहा था कि राहुल बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे. क्योंकि उनके पास वह टेक्निक है. गेंद को वह काफी अच्छे तरीके से छोड़ते हैं. सब्र के साथ खेलते हैं. उन्होंने सब्र के साथ तो आज भी खेल को चलाया. बहुत अच्छी पारी खेली. जोफ्रा आर्चर जब आग उगल रहे थे. उनके सामने विकेट ना देना और खासतौर पर यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरने के बाद उन्होंने जिस तरीके संभाला. काबिलेतारीफ था.'
53 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं राहुल
बात करें लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल के प्रदर्शन के बारे में तो वह भारतीय टीम की तरफ से दूसरे दिन के स्टंप तक 53 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. 33 वर्षीय बल्लेबाज ने दूसरी दिन की समाप्ति तक कुल 113 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से 46.90 की स्ट्राइक रेट से यह रन आए हैं. उन्होंने इस पारी में अबतक पांच चौके लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- 'मैं बहुत बार कह चुका हूं...', टीम इंडिया को अगर जीतना है मैच, तो कहां करना होगा सुधार? योगराज सिंह ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं