
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में वीरवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs SRH) ने हैदराबाद के होश उड़ाते हुए उसे 80 रनों से रौंद दिया. निश्चित तौर पर इस जीत में सुनील नरेन (7 रन, 1 विकेट) का कोई बड़ा योगदान नहीं रहा, लेकिन यह मुकाबला उनके और केकेआर के लिए कभी न भूल पाने वाला मैच बन गया. नरेन ने पारी के फेंके 10वें ओवर में श्रीलंकाई लेफ्टी बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस को आउट करने के साथ ही आईपीएल इतिहास (IPL History) में वह कारनामा कर दिखाया, जो पिछले 17 साल में कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका. जी हां, इस विकेट के साथ ही सुनील नरेन केकेआर के लिए और आईपीएल में किसी भी टीम के लिए दो सौ विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. वैसे इस मामले में सुनील के पास नंबर एक बनने का विकल्प खुला हुआ है. जब बात टी20 में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने की आती है, तो सुनील नरेन इस मामले में अभी भी नंबर दो पर हैं.
टी20 में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट
विकेट गेंदबाज टीम
208 समित पटेल नॉटिंघमशायर
200* सुनील नरेन केकेआर
199 क्रिस वुड हैंपशायर
195 लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस
193 डेविड पायने ग्लूसेस्टरशायर
केकेआर की शानदार वापसी
वीरवार को इडेन गार्डन में खेले गए एकतरफा मुकाबले में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के बुरी तरह होश उड़ाते हुए उसे 80 रनों से हरा दिया.केकेआर से जीत के लिए मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत घरेलू टीम से भी बदतर रही. और उसके 3 विकेट सिर्फ 9 रन पर ही गिर गए. यह जोर का झटका लगा, तो यहां से हैदराबाद संभलना ही नहीं. रनों के लगातार बढ़ते दबाव के बीच हैदराबाद के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. कुछ देर हेनरिच क्लासेन (33) जरूर टिके, लेकिन वह हारी हुई लड़ाई ही लड़ रही थी. और लगातार गिरते विकेटों के बीच युवा वैभव अरोड़ा ने तीन विकेट चटकाए, तो वरुण चक्रवर्ती ने भी मौके को भुनाते हुए तीन विकेट लिए. आंद्रे रसेल ने दो, तो सुनील नरेन ने एक विकेट लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं