विज्ञापन
This Article is From May 26, 2024

Gautam Gambhir: "तब उन्होंने कहा कि वह...", नितीश राणा ने याद कराई "गंभीर" स्टोरी, युवा प्लेयर हुए "जीजी सर" के मुरीद

Gautam Gambhir: केकेआर की खिताबी जीत के बाद केकेआर के मेन्टॉर गौतम गंभीर ने खासी सुर्खियां बटोरीं

Gautam Gambhir: "तब उन्होंने कहा कि वह...", नितीश राणा ने याद कराई "गंभीर" स्टोरी, युवा प्लेयर हुए "जीजी सर" के मुरीद
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: केकेआर की खिताबी जीत के बाद युवा खिलाड़ियों ने गौतम के बारे में जमकर कमेंट किए
नई दिल्ली:

रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने के बाद अगर किसी नाम की टीवी, कमेंटेटर, खिलाड़ियों और फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चा रही, तो निश्चित तौर पर वह गौतम गंभीर रहे. जहां टीम के मालिक शाहरुख खान ने गौतम का माथा चूमकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया, तो वहीं मैच खत्म होने के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत में केकेआर के युवा खिलाड़ियों ने गौतम के बारे में बहुत ही अहम बात कही. केकेआर की कप्तानी कर चुके नितीश राणा ने गौतम को लेकर पुराना किस्सा सुनाया

राणा का गंभीर किस्सा!

राणा ने कहा कि जब जीजी भाई को मेन्टॉर नियु्कत किया गया था, तो मैंने उन्हें मैसेज किया कि मैं बहुत खुश हूं कि वह फिर से केकेआर से जुड़ रहे हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर केकेआर ट्रॉफी जीतता है, तो वह खुश होंगे. आज वह दिन है और मैं उस मैसेज को कभी भी नहीं भूलूंगा. 

भोगले के ड्रेसिंग रूम के सवाल पर  युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने कहा कि इस समय बहुत ही शानदार माहौल है. जीजी और बाकी कोचों ने मिलकर बहुत ही शानदार माहौल बनाया है.

रिंकू सिंह ने गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि इस समय बहुत ही शानदार महसूस हो रहा है. मेरा सपना सच हुआ है. मैं केकेआर के साथ पिछले सात साल से जुड़ा हूं और बहुत ही खुश हूं. इस खिताबी जीत का श्रेय जीजी सर को जाता है. आखिरकार अब मैं आईपीएल ट्रॉफी उठा सकूंगा, यह गॉड का प्लान था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com