
Andre Russell Big Statement: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद आंद्रे रसेल ने कहा है कि उनकी पूरी टीम जानती थी कि उनके पास चार मैच बाकी है और यह चारों मैच किसी फाइनल की तरह हैं. ईडन गार्डन्स में हुए आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. कोलकाता के अब 11 मैचों में 5 जीत और इनती ही हार के बाद 11 अंक हैं. कोलकाता के अब तीन मैच बाकी हैं. कोलकाता अगल अपने बचे हुए सभी मैच जीत जाती है तो वह अधिकतम 17 अंकों तक पहुंच पाएगी और उसके प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा रहेगी.
"चार मैच, चार फाइनल"
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आतिशी पारी खेलने वाले आंद्रे रसेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस अवॉर्ड को लेने के बाद रसेल ने कहा,"हम सभी इस खेल के महत्व को जानते थे, हमारे पास अभी चार गेम बाकी थे और यह चार फाइनल की तरह था, अपने प्रदर्शन और जीत से खुश हूं. मेरे पास जाने का समय था, इसलिए मुझे उन डॉट गेंदों की चिंता नहीं थी जिनका मैंने सामना किया."
रसेल ने आगे कहा,"यह एक कठिन विकेट था, जिस पर जाकर मारना आसान नहीं था. खुशी है कि मैं अंत में बाउंड्री लगाने में सक्षम था और रिंकू ने भी अंत में कुछ रन बनाए. स्कोरबोर्ड सबसे अच्छा संकेत है, आपको परिस्थितियों का मूल्यांकन करना होगा, आप किन गेंदबाजों को आउट कर सकते हैं, किन गेंदबाजों को निशाना बना सकते हैं."
आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी को लेकर रसेल ने कहा,"जब मैं स्कोरकार्ड देखता हूं और पांच ओवर देखता हूं, तो मैं 30 गेंदें देखता हूं और सोचता हूं कि अगर मैं उन गेंदों में से 15 का सामना कर सकता हूं, तो मैं अपनी ताकत से 40 रन बना सकता हूं."
कोलकाता के प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस अभी काफी मेजदार बनी हुई है. नॉकआउट राउंड से अभी सिर्फ दो टीमें- राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स बाहर हुई हैं. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के पहुंचने की संभावना काफी कम है. दूसरी तरफ कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, गुजरात, पंजाब और दिल्ली अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. बेंगलुरु, मुंबई, गुजरात, पंजाब और दिल्ली, 18 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती हैं. जबकि कोलकाता अधिकतकम 17 अंकों तक पहुंच सकती है. ऐसे में कोलकाता को कई परिणाम अपने पक्ष में आने की उम्मीद करनी होगी.
ऐसा रहा मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का पहाड़ खड़ा किया. केकेआर की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज ने 35 रन (25 गेंद) और सुनील नारायण ने 11 रन बनाए. तीसरे नंबर पर कप्तान अजिंक्या रहाणे 30 रन (24 गेंद) और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अंगक्रिश रघुवंशी ने 44 रन (31 गेंद) बनाए. वहीं, अंत में आंद्रे रसल ने नाबाद 57 रन (25 गेंद) की ताबड़तोड़ पारी खेली. रिंकू सिंह ने छह गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए.
जवाब में आरआर 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई. 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को पारी की चौथी ही गेंद पर पहला झटका वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा. वह दो गेंद पर चार रन बनाकर आउट हुए. केकेआर के कप्तान अजिंक्या रहाणे ने पीछे की ओर दौड़ते हुए उनका शानदार कैच लपका. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कुणाल सिंह राठौड़ भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. उन्होंने 21 गेंद में 34 रन बनाए.
सात ओवर में 66 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान रियान पराग ने 45 गेंद पर 95 रनों की धुआंधार पारी खेली. हालांकि वह अपने शतक से चूक गए. मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल और वानिंदु हसरंगा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. हेटमायर 29 (23 गेंद), शुभम दुबे नाबाद 25 (14 गेंद) और जोफ्रा आर्चर 12 (आठ गेंद) ने अंत में कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. केकेआर की तरफ से मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो सफलताएं और वैभव अरोड़ा को एक सफलता मिली.
(आईएएनएस से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: क्या आईपीएल 2026 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने रहेंगे आयुष म्हात्रे? स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: KKR vs RR: "जब आप एक या दो रन से..." कोलकाता की रोमांचक जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने कही बड़ी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं