
KKR vs PBKS Highlights: बारिश के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का मैच रद्द कर दिया गया है. इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए और कोलकाता को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में कोलकाता ने एक ओवर में 7 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद बारिश ने दस्तक दी. जिसके चलके आखिर में मैच रद्द किया गया. (Scorecard)
इससे पहले, IPL 2025 के 44वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 201 रन बनाए हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने पंजाब के कप्तान का फैसला सही साबित किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की. पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य ने 35 गेंदों में आठ चौके और चार छक्कों के दम पर 69 रनों की पारी खेली. जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों में छह चौके और छह छक्कों के दम पर 83 रनों की पारी खेली. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली. पंजाब के लिए वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में 34 रन देते हुए 2 विकेट झटके.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें:
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
IPL 2025 Highlights: KKR vs PBKS Highlights, Straight from Eden Gardens, Kolkata
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं