IPL 2022: फिलहाल शादी समारोह के चलते अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को अपनी सेवा नहीं दे पा रहे कंगारू ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे. मैक्सवेल के करोड़ों प्रशंसक उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए तरसे जा रहे हैं, लेकिन अगर वह मंगलवार का मैच नहीं खेल सके, तो इसके पीछे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का नियम भी है. बहरहाल, आरसीबी के मुख्य कोच माइक हेसन ने मैक्सवेल के अगला मैच खेलने की तारीख के बारे में बता दिया है. अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद टीम से जुड़ने के बावजूद मैक्सवेल क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिये तय शर्तों के कारण मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके.
यह भी पढ़ें: रोहित ने बताया कि क्यों करते हैं वह आदर्श सचिन तेंदुलकर का लगभग हर बात में अनुसरण
मैक्सवेल पाकिस्तान दौरे पर गयी आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें आईपीएल के वर्तमान सत्र में खेलने के लिये छह अप्रैल तक इंतजार करना होगा. हेसन ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का स्पष्ट कहना है कि कोई भी अनुबंधित खिलाड़ी छह अप्रैल से पहले खेलने के लिये उपलब्ध नहीं रहेगा. इसलिए वे कब पहुंचते हैं, यह मायने नहीं रखता क्योंकि वे छह अप्रैल से पहले नहीं खेल पाएंगे.' उन्होंने कहा, ‘अन्य टीम की तरह हम भी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं. हमने इसके अनुरूप योजना बनायी है. मैक्सी (मैक्सवेल) नौ अप्रैल से हमारे लिये उपलब्ध रहेंगे.'आरसीबी ने इस सत्र में अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक में जीत और एक में हार मिली.
यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने इस पेसर को बताया डेथ ओवरों का मास्टर, पूर्व कोच बोले हमें उसकी कमी खली
अच्छी-खासी रकम में रिटेन किया बेंगलोर ने मैक्सवेल को
ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से रहे, जिन्हें बेंगलोर के मैनेजमेंट ने मोटी रकम पर रिटेन किया. हालांकि, यह पिछले सेशन से मिली कम रकम पर रिटेन किया था. साल 2012 में आरसीबी ने मैक्सेवल को 14.24 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस सेशन के लिए आरसीबी ने उनके लिए 11 करोड़ रुपये चुकाए. बेंगलोर ने तीन ही खिलाड़ी रिटेन किए. इसमें से विराट को 15, मैक्सवेल को 11 और मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं