विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2022

IPL 2022: रोहित ने बताया कि क्यों करते हैं वह आदर्श सचिन तेंदुलकर का लगभग हर बात में अनुसरण

IPL 2022, MI vs KKR: लगातार दो हार पर मुंबई कप्तान रोहित शर्मा को पूरा भरोसा है कि यह अभी शुरुआत भर है. और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, टीम और खिलाड़ियों को लय मिल जाएगी. ध्यान दिला दें कि मुंबई इंडियंस पांच खिताबों के साथ आईपीएल इतिहास की सबसे सफल  टीम है. उसने अपना पहला खिताब 2013 में जीता था.

IPL 2022: रोहित ने बताया कि क्यों करते हैं वह आदर्श सचिन तेंदुलकर का लगभग हर बात में अनुसरण
IPL 2022: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में चार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. मुंबई को अभी तक खेले गए दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब कल बुधवार को मुंबई पर चेन्नई का हाल होने का खतरा मंडरा रहा है. मतलब मुंबई पर भी हार की हैट्रिक मंडरा रही है और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर केकेआर से मिलने वाला चैलेंज  उसके लिए आसान होने नहीं जा रहा. लगातार दो हार पर मुंबई कप्तान रोहित शर्मा को पूरा भरोसा है कि यह अभी शुरुआत भर है. और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, टीम और खिलाड़ियों को लय मिल जाएगी. ध्यान दिला दें कि मुंबई इंडियंस पांच खिताबों के साथ आईपीएल इतिहास की सबसे सफल  टीम है. उसने अपना पहला खिताब 2013 में जीता था.

यह भी पढ़ें:  KKR की सबसे बड़ी खोज निकला यह भारतीय तेज गेंदबाज, टीम के मेंटर ने खुद किया खुलासा

मुंबई इंडियंस का समय आड़ा जरूर चल रहा है, लेकिन रोहित बिल्कुल भी डिगे नहीं हैं. रोहित ने एक कार्यक्रम में अपने सबसे पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में  कहा कि हमेशा से मेरी प्रेरणा सचिन तेंदुलकर रहे हैं. जब मैं आठ या नौ साल का था, जब मैंने उन्हें देखना शुरू किया. मुंबई कप्तान बोले कि जब बात क्रिकेट खेलने की आती है, तो मैं नहीं सोचा कि कोई भी शख्स सचिन जितना हासिल कर सकता है. करियर के 25 साल से भी ज्यादा समय के दौरान उन्होंने टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ढोयी है. यह आसान बात नहीं है. 

यह भी पढ़ें:  पंत ने बताया कारण कि क्यों ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट है

रोहित ने कहा कि इसलिए मेरे लिए सचिन इकलौते ऐसे शख्स हैं, जिनका मैं हमेशा अनुसरण करता हूं. और हर उस बात का, जो उन्होंने अपने करियर में हासिल की है.  मसलन मैदान और इसके बाहर उन्होंने खुद को कैसे नियंत्रित किया है. वह कैसे लोगों से मिलते हैं या उनका बर्ताव कैसा रहा है. और जो बात सचिन की सबसे ज्यादा आकर्षित करती है, वह जीवन के प्रति उनकी विनम्रता है. यह केवल क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि बतौर व्यक्तित्व के रूप में है. वह बहुत ही विनम्र इंसान हैं. इतना ज्यादा हासिल करने के बाद ऐसी विनम्रता बनाए रखना आसान बात नहीं होती, लेकिन उन्होंने इसे बहुत अच्छे से बनाया है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com