KKR vs DC: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 42वे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knigt Riders) ने 59 रन से हरा दिया. केकेआर के लिए वरूण चक्रवर्ती ने कमाल करते हुए 5 विकेट लिए. इसके अलावा बल्लेबाजी में नितीश राणा ने 81 और सुनीरल नरेन ने 64 रन की पारी खेली, जिसके दम पर केकेआऱ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए थे. लेकिन केकेआर के द्वा्रा दिए गए लक्ष्य को दिल्ली की टीम हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी. इससे पहले दिल्ली ने केकेआऱ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. . स्कोरकार्ड
That's that from Match 42. @KKRiders win by 59 runs.#Dream11IPL pic.twitter.com/QfctclPHdn
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), पैट कमिंस, लॉकी फ्युमसन, कमलेश नागरकोटी, प्रिसिध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, तुषार देशपांडे, एनरिच नॉर्टजे
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन
केकेआर के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
.@KKRiders or @DelhiCapitals ?
- IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020
Which side will come out on top in Match 42 of #Dream11IPL? 🤔#KKRvDC pic.twitter.com/oPUG3MmTzL
आईपीएल 2020 के 42वें मैच में कोलकाता का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखने के लिए केकेआर को जीत जरूरी है. दिल्ली की टीम एक जीत हासिल करते ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. मुकाबला भारत के समयानुसार दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा