IPL 2020: Chris Jordan ने किया कमाल, एक ओवर में पलट दी बाजी, पंजाब की 12 रन से रोमांचक जीत

PL 2020 KXIP vs SRH: आईपीएल 2020 के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) को 12 रन से हरा दिया,. एक समय मैच हैदराबाद के पाले में थी लेकिन 19वें ओवर में गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (IPL 2020: Chris Jordan) ने कमाल किया और 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर हैदराबाद के लिए जीत मुश्किल कर दी,

IPL 2020: Chris Jordan ने किया कमाल, एक ओवर में पलट दी बाजी, पंजाब की 12 रन से रोमांचक जीत

Chris Jordan ने किया कमाल, एक ओवर में पलट दी बाजी, पंजाब की रोमांचक जीत

खास बातें

  • किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबाद को 12 रन से दी पटखनी
  • प्वाइंट्स टेबल में नंबर 5 पर आई पंजाब
  • क्रिस जॉर्डन ने चटकाए 3 विकेट, 19वे ओवर में बदल दिया मैच

IPL 2020 KXIP vs SRH: आईपीएल 2020 के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) को 12 रन से हरा दिया,. एक समय मैच हैदराबाद के पाले में थी लेकिन 19वें ओवर में गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (IPL 2020: Chris Jordan) ने कमाल किया और 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर हैदराबाद के लिए जीत मुश्किल कर दी, जॉर्डन ने 19वें ओवर में पहले जेसन होल्डर और राशिद खान को लगातार 2 गेंद पर आउट कर पंजाब के लिए कमाल कर दिखाया. जॉर्डन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए. आखिरी ओवर में हैदराबाद को 14 रन की दरकार थी और 3 विकेट हाथ में थे. लेकिन इसके बाद हैदराबाद की टीम मैच को बचा नहीं पाई, आखिरी ओवर अर्शदीप ने की. आखिरी ओवर में हैदराबाद के 3 विकेट गिर गए. इस तरह से पंजाब ने हैदराबाद को रोमांचक मैच में 12 रन से हरा दिया. बता दें कि  पंजाब ने पहले खेलते हुए केवल 126 रन बनाे थे. हैदराबाद के 6 ओवर मे ंबिना कोई विकेट 56 रन थे लेकिन इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों ने इतिहास रचा औऱ हैदराबाद के 10 विकेट 58 रन पर ले डाले. पंजाब ने अपने आखिरी 4 मैच में 4 जीत हासिल करने में सफलता पाई है. अब प्वाइंट्स टेबल में किंग्स इलेवन पंजाब के 10 अंक हो गए हैं.स्कोरकार्ड

हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाए, वॉर्नर 35 रन बनाकर युवा स्पिनर रवि बिश्नोई का शिकार हुए. वॉर्नर जब आउट हुए थे तो हैदराबाद की टीम का स्कोर 56 रन था.इतना ही नहीं सनराइजर्स के 100 रन पर केवल 4 विकेट ही गिरे थे. चौथे विकेट के रूप में मनीष पांडे आउट हुए और फिर मैच रोमांचक होता गया.

केेएल राहुल की कप्तानी भी शानदार रही. राहुल ने 126 रन के स्कोर को बचाकर आईपीएल में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा लिया है.अब इस जीत ने प्लऑफ की रेस को मजेदार बना दिया है, खासकर चौथे नंबर पर केकेआऱ और पंजाब की टीम की दावेदारी दिखाई दे रही है. 26 अक्टूबर को केकेआऱ और पंजाब की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होगी, लीग स्टेज में वह मैच काफी अहम और मजेदार होने वाला है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​