शाहरुख खान का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख़ ख़ान ने अभिनय के साथ अपने क्रिकेट की बाउंड्री भी पार कर ली है। दो बार आईपीएल में चैंपियन रही कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख़ अब ट्रिनिडाड टोबैगो टीम के मालिक के तौर पर भी जाने जाएंगे।
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो टीम में बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग ख़ान ने जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ निवेश किया है।
कैरीबियाई प्रीमियर लीग का तीसरा सीज़न 20 जून को शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगा। कैरीबियाई टीम को अपने नाम कर किंग ख़ान ने कहा कि ये उनकी टीम की ग्लोबल विज़न का ही नतीजा है। शाहरुख़ आईपीएल की टीम के पहले ऐसे मालिक हैं जिन्होंने विदेशी टी-20 लीग में कोई टीम खरीदी है।
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो टीम में ड्वेन ब्रावो, ज़ैक कैलिस, योहान बोथा, कामरान अकमल, सैमुअल बद्री और सुलेमान बेन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई साइमन हेल्मट टीम के कोच हैं जो दो साल पहले आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद की भूमिका निभा चुके हैं।
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो टीम में बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग ख़ान ने जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ निवेश किया है।
कैरीबियाई प्रीमियर लीग का तीसरा सीज़न 20 जून को शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगा। कैरीबियाई टीम को अपने नाम कर किंग ख़ान ने कहा कि ये उनकी टीम की ग्लोबल विज़न का ही नतीजा है। शाहरुख़ आईपीएल की टीम के पहले ऐसे मालिक हैं जिन्होंने विदेशी टी-20 लीग में कोई टीम खरीदी है।
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो टीम में ड्वेन ब्रावो, ज़ैक कैलिस, योहान बोथा, कामरान अकमल, सैमुअल बद्री और सुलेमान बेन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई साइमन हेल्मट टीम के कोच हैं जो दो साल पहले आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद की भूमिका निभा चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोलकाता नाइटराइडर्स, शाहरुख खान, ट्रिनिडाड टोबैगो टीम, टी-20 टीम, T20 Team, Trininad Tobago Team, Shahrukh Khan, Kolkata Knighriders