- वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 300 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है
- पोलार्ड ने दुबई कैपिटल्स के खिलाफ 31 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए और टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई
- उन्होंने एक ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर वकार सलामखिल से 30 रन बनाए, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है
Kieron Pollard 300 sixes World Record: शेर कभी बूढ़ा नहीं होता, इस कहावत को कीरोन पोलार्ड ने सच साबित कर दिया है. वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. कीरोन पोलार्ड इस समय इंटरनेशनल टी20 लीग खेल रहे हैं. पोलार्ड ने दुबई कैपिटल्स के खिलाफ लो-स्कोरिंग मैच में एक ओवर में 4 छक्के लगाए और 30 रन की पारी खेली, और MI एमिरेट्स को 8 विकेट से जीत दिलाई. अपनी 30 रन की पारी के दौरान पोलार्ड ने बतौर कप्तान टी-20 में 300 छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया. पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 300 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन ग एहैं.
Stat Alert 🚨
— International League T20 (@ILT20Official) December 27, 2025
Kieron Pollard becomes the first player in history to smash 300 sixes as captain in T20s 🔥💥
A landmark moment for one of the format's greatest leaders and power-hitters.#AllInForCricket #WhereTheWorldPlays pic.twitter.com/PDJr4PyDnQ
बतौर कप्तान T20 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी
| खिलाड़ी | छक्के | मैच |
| कीरोन पोलार्ड | 304 | 209 |
| फाफ डु प्लेसिस | 286 | 210 |
| एमएस धोनी | 281 | 331 |
| रोहित शर्मा | 273 | 225 |
| विराट कोहली | 227 | 193 |
38 साल के पोलार्ड ने 2024 की चैंपियन टीम को अब तक लगभग बिना किसी गलती के कैंपेन में लीड कर रहे हैं. , जिसमें 10 मैचों में सात जीत शामिल हैं. वह अपने ताज में एक और T20 टाइटल जोड़ना चाहेंगे, इसके अलावा पोलार्ड पहले ही T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.
Kieron Pollard kills the chase with a 3️⃣0️⃣ run over! 🥵💥
— International League T20 (@ILT20Official) December 27, 2025
Unmatched, belligerent hitting by the skipper. Clean, powerful, devastating! 🔥#MIEvDC #DPWorldILT20 #AllInForCricket #WhereTheWorldPlays pic.twitter.com/yMK70Wzx3R
एक ओवर में 30 रन, पोलार्ड ने मचाई खलबली
पोलार्ड ने दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) के खिलाफ 31 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में पोलार्ड ने बाएं हाथ के स्पिनर वकार सलामखिल (Waqar Salamkheil) को एक ओवर में 30 रन ठोके जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. एमआई एमिरेट्स ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी. दुबई कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन बनाए थे जिसके बाद
MI के सामने जीत हासिल करने के लिए 123 रनों का लक्ष्य था जिसे उन्होंने सिर्फ 16.4 ओवर में हासिल कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं