Khaleel Ahmed Reord in IPL: आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में 50 रनों से हार जरूर झेलनी पड़ी लेकिन तेज गेंदबाज खलील अहमद (khaleel ahmed) ने आईपीएल में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जोड़ दिया है. खलील अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन (Fastest 50 Wicket by Indian bowler in IPL) गए हैं. खलील ने केवल 35 आईपीएल मैच खेलकर इस बड़ा कारनामें को अंजाम दिया है. खलील ने ऐसा कर दिग्गज अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आरपी सिंह जैसे बड़े दिग्गज को पछाड़ दिया है.
सबसे तेज 50 IPL विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (मैचों में)
35 - खलील अहमद
37 - अमित मिश्रा
39 - मोहित शर्मा
40 - युजवेंद्र चहल
40 - संदीप शर्मा
40 - आरपी सिंह
वहीं, खलील आईपीएल में ओवरऑल सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड कागिसो रबाडा के नाम हैं. रबाडा ने केवल 27 मैच खेलकर आईपीएल में 50 विकेट पूरे कर लिए थे. वहीं, नरेन ने 32 मैच में 50 विकेट, मलिंगा ने 33 मैच में और इमरान ताहिर ने 35 मैच खेलकर आईपीएल में 50 विकेट पूरे किए थे. खलील ने 35 मैच में ही 50 विकेट लेकर यहां इमरान ताहिर की बराबरी कर ली है.
IPL में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज (मैचों में)
कगिसो रबाडा- 27
सुनील नरेन- 32
लसिथ मलिंगा- 33
इमरान ताहिर- 35
खलील अहमद-35
वहीं, इस मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने काइल मेयर्स (73 रन) के अर्धशतक के बाद मार्क वुड (14 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स पर 50 रन की बड़ी जीत से अपना अभियान शुरु किया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगायी.
मेयर्स ने 14 रन के स्कोर पर खलील अहमद द्वारा मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए दो चौके और सात छक्के जड़ित अर्धशतकीय पारी खेली जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स से धीमी शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 203: "धोनी के इस हैरानी भरे फैसले से चेन्नई हारा", सहवाग ने उठाया एमएस की इस गलती पर सवाल
* IPL 2023: "फिनिश बॉलर की जगह फिनिश बॉलर ले लिया", फैंस को पसंद नहीं आया बुमराह का रिप्लेसमेंट
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं