विज्ञापन

VIDEO: केविन सिनक्लेयर को 100 तोपों की सलामी, बाबर आजम को जिस तरह से आउट किया, उसे देख दुनिया हुई हैरान

Kevin Sinclair Traps Babar Azam With A Vicious Delivery: दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कैरेबियन गेंदबाज केविन सिनक्लेयर ने जिस चालाकी के साथ बाबर आजम को अपनी जाल में फंसाया है. उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है.

VIDEO: केविन सिनक्लेयर को 100 तोपों की सलामी, बाबर आजम को जिस तरह से आउट किया, उसे देख दुनिया हुई हैरान
केविन सिनक्लेयर ने बाबर आजम को किया आउट

Kevin Sinclair Traps Babar Azam With A Vicious Delivery: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 जनवरी से मुल्तान में खेला जा रहा है. जहां दूसरी पारी में मेहमान टीम के गेंदबाज केविन सिनक्लेयर ने जिस चालाकी के साथ बाबर आजम को अपनी जाल में फंसाया है. उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. 

दरअसल, वेस्टइंडीज की तरफ से पारी का 21वां ओवर लेकर मैदान में आए सिनक्लेयर ने चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली थी, जो टप्पा खाने के बाद तेजी से अंदर की तरफ आई. यहां बाबर आजम इस घूमती हुई गेंद को समझने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे. 

हाल यह रहा कि उन्होंने गेंद को हल्के हाथों से खेलकर रोकने का प्रयास किया. मगर वह उनके बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए शॉर्ट लेग पर चली गई. यहां मुस्तैदी के साथ तैनात एलिक अथानाजे ने कोई गलती नहीं की और खूबसूरत तरीके से कैच को पकड़ते हुए उन्हें पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. 

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए बाबर 

पहली पारी में महज एक रन बनाने वाले बाबर आजम को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत तो मिली, मगर उसे वह बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकामयाब रहे. टीम के लिए उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 67 गेंदों का सामना किया. इस बीच 46.26 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाकर सिनक्लेयर का शिकार बने.

संकट में फंसी पाकिस्तानी टीम 

दूसरे टेस्ट मुकाबले की चौथी पारी में पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला है. मगर दूसरे दिन की समाप्ति तक ही वेस्टइंडीज ने उनके 76 रन पर चार विकेट गिरा दिए हैं. आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान शान मसूद (02), मुहम्मद हुरैरा (02), बाबर आजम (31) और कामरान गुलाम (19) हैं. पाकिस्तान को जीत लिए अब भी 178 रनों की दरकार है.

यह भी पढ़ें- Babar Azam: जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से भागते हैं सभी बल्लेबाज, वही बाबर आजम के नाम जुड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com