Babar Azam, Pakistan vs West Indies, 2nd Test: बाबर आजम के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, मौजूदा समय में वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से मुल्तान में खेला जा रहा है. जहां ग्रीन टीम को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम से उम्दा पारी की उम्मीद थी. मगर पहली पारी में महज एक रन बनाने वाले बाबर दूसरी पारी में 31 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह टेस्ट क्रिकेट में बिना शतक के 61 पारियां खेलने वाले टॉप ऑर्डर के पहले बल्लेबाज गए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं चला बाबर का बल्ला
अफ्रीका के खिलाफ कुछ आकर्षक पारियां खेलकर बाबर आजम ने फॉर्म में लौटने का संकेत दिया था. मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार फिर वह लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. पहले टेस्ट मुकाबले में महज 13 रन बनाने वाले बाबर आजम का बल्ला दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी सुखा रहा. टीम के लिए उन्होंने पहली पारी में महज एक रन का योगदान दिया. वहीं दूसरी पारी में 31 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह वह दो मैचों की सीरीज में केवल 44 रन ही बना पाए.
बाबर का टेस्ट करियर
बात करें बाबर आजम के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 58 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 106 पारियों में 43.33 की औसत से 4203 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम नौ शतक और 29 अर्धशतक दर्ज है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 196 रनों का है.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में अबतक आठ पारियों में गेंदबाजी की है. इस बीच 21.0 की औसत से दो विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं.
यह भी पढ़ें- 'मैं इसका शिकार...,' पाकिस्तानी 'विराट कोहली' से क्यों जलते थे उनके साथी खिलाड़ी? जानें उन्हीं की जुबानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं