
केदार जाधव ने अपनी पारी से महाराष्ट्र को दिल्ली पर आसान जीत दिला दी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महाराष्ट्र ने दिल्ली को 195 रनों से पराजित किया
पहले बैटिंग करते हुए महाराष्ट्र ने बनाए 367 रन
जवाब में दिल्ली की टीम केवल 172 रन पर आउट हुई
पहले बैटिंग करते हुए महाराष्ट्र ने 79 रनों पर अपने दो विकेट खो दिए थे. इसके बाद उतरे जाधव ने नौशाद शेख (52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की. बाद में उन्होंने निखिल नाइक (63) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 59 रन जोड़े. मैच में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे जाधव 245 के कुल स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद निचले क्रम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को गौतम गंभीर (53) और शिखर धवन (24) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े, लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद दिल्ली का कोई और बल्लेबाज दवाब को झेल नहीं पाया और टीम मैच गंवा बैठी.
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए एक और अन्य मैच में राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 14 रनों से मात दी. गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और राजस्थान को 47 ओवरों में 183 रनों पर ही ढेर कर दिया. राजस्थान के लिए अर्जित गुप्ता ने सर्वाधिक 69 रन बनाए. कमलेश नागारकोटी 56 रनों पर नाबाद लौटे. गुजरात के लिए ईश्वर चौधरी, जसप्रीत बुमराह और चिराग परमार ने दो-दो विकेट लिए. आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात 169 रनों पर ही ढेर होकर मैच गंवा बैठी. उसके लिए भार्गव मेराई ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. रुजुल भट्ट ने 49 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए पंकज सिंह और नागरकोटी ने तीन-तीन विकेट लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं