विज्ञापन

संजू सैमसन का समर्थन करने पर एस श्रीसंत को मिली सजा, KCA ने तीन साल के लिए कर दिया सस्पेंड

KCA Suspend S Sreesanth for three years: केरल क्रिकेट संघ ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से संजू सैमसन के बाहर रहने को लेकर हुए विवाद के सिलसिले में कथित तौर पर झूठे और अपमानजनक बयान देने पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को तीन साल के लिये निलंबित कर दिया है.

संजू सैमसन का समर्थन करने पर एस श्रीसंत को मिली सजा, KCA ने तीन साल के लिए कर दिया सस्पेंड
S Sreesanth: संजू सैमसन का समर्थन करने पर एस श्रीसंत को मिली सजा

KCA Suspend S Sreesanth for three years: केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से संजू सैमसन के बाहर रहने को लेकर हुए विवाद के सिलसिले में उसके खिलाफ कथित तौर पर झूठे और अपमानजनक बयान देने पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को तीन साल के लिये निलंबित कर दिया है. केसीए ने एक बयान में कहा कि यह फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में उसकी आमसभा की विशेष बैठक में लिया गया.

श्रीसंत इस समय केरल क्रिकेट टीम में कोल्लम एरीस टीम के सह मालिक हैं. इससे पहले उनके विवादित बयान के सिलसिले में श्रीसंत, कोल्लम टीम, अलपुझा टीम लीड और अलपुझा रिपल्स को कारण बताओ नोटिस जारी किये गए थे. बयान में कहा गया,"फ्रेंचाइजी टीमों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दे दिया लिहाजा उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लेकिन बैठक में तय किया गया कि टीम प्रबंधन के सदस्यों की नियुक्ति के समय काफी एहतियात बरतने की सलाह दी जायेगी."

इसमें यह भी कहा गया कि संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य के खिलाफ संजू सैमसन का नाम लेकर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिये मुआवजे का दावा किया जायेगा. केसीए ने दो बार के विश्व कप विजेता श्रीसंत को एक मलयालम टीवी चैनल पर परिचर्चा के दौरान सैमसन और केसीए से जुड़ी टिप्पणियों के कारण नोटिस जारी किया.

केसीए ने बयान में स्पष्ट किया कि नोटिस सैमसन का समर्थन करने के लिये नहीं दिया गया है बल्कि केसीए के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियां करने पर दिया गया है. श्रीसंत ने टीवी पर सैमसन के प्रति कथित तौर पर समर्थन जताते हुए केसीए पर आरोप लगाये थे. उन्होंने सैमसन और केरल के अन्य खिलाड़ियों का बचाव करने की भी बात कही थी.

उन्होंने यह बयान विजय हजारे ट्रॉफी के लिये केरल टीम से सैमसन को बाहर करने को लेकर केसीए की आलोचना के बीच दिया था. समझा जाता है कि केसीए के इस फैसले से चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम के सैमसन के चयन की संभावनाओं पर असर पड़ा.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "टीम में 9-10 ऐसे खिलाड़ी हैं..." अंबाती रायडू ने प्लेऑफ की कगार पर खड़ी मुंबई इंडियंस को लेकर कर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "घरेलू क्रिकेट भी खेल..." अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर ठोकी ताल, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: