विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2016

श्रीलंकाई क्रिकेटर कौशल सिल्वा के सिर में लगी चोट, एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया

श्रीलंकाई क्रिकेटर कौशल सिल्वा के सिर में लगी चोट, एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया
कौशल सिल्वा ने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से वो बच गए
नई दिल्ली: श्रीलंका के बल्लेबाज़ कौशल सिल्वा के सिर में चोट लग गई है। दो दिन के अभ्यास मैच में फ़ॉरवर्ड शॉट लेग पर फ़ील्डिंग करते हुए सिल्वा के सिर में चोट लगी। दिनेश चंडीमल ने शॉट खेला तो गेंद सिल्वा के सिर में जा लगी, हालांकि सिल्वा ने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से वो बच गए।

ख़बरों के मुताबिक सिल्वा को एयर एंबुलेंस के जरिए मैदान से कैंडी अस्पताल ले जाया गया। स्कैन के बाद डॉक्टरों ने सिल्वा को ख़तरे से बाहर बताया है। चोट की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने सिल्वा को कोलंबो के अस्पताल में ले जाने का फ़ैसला किया है।

श्रीलंका को इंग्लैंड में सीरीज़ खेलनी है, जिसके लिए टीम तैयारी में जुटी है। इसी क्रम में टीम एक अभ्यास मैच खेल रही थी, जिसमें सिल्वा को चोट लगी। सिल्वा के चोट ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फ़िल ह्यूज़ की मौत की घटना को ताज़ा कर दिया। ह्यूज़ की मौत के बाद से नए तरीके का हेलमेट प्रयोग हो रहा है, जिसमें ज़्यादा पैडिंग होती है। चोट लगने के समय सिल्वा ने ज़्यादा पैडिंग वाला हेलमेट पहन रखा था।

सिल्वा ने इसी अभ्यास मैच के पहले दिन शतक जड़ा था और टीम में उनकी वापसी की संभावना जताई जा रही थी। आख़िरी बार सिल्वा ने अक्टूबर 2015 में श्रीलंका के लिए टेस्ट खेला था। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सीरीज़ का पहला टेस्ट लीड्स में 19 मई से शुरू होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, बल्लेबाज़, कौशल सिल्वा, फ़ील्डिंग, दिनेश चंडीमल, हेलमेट, Kaushal Silva, Blow To Head, Sri Lanka, Dinesh Chandimal, Helmet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com