विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2012

हिन्दी में कमेंट्री करेंगे कपिल, सौरव और सिद्धू

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और सौरव गांगुली सहित कई पूर्व क्रिकेटर भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की शृंखला के दौरान स्टार क्रिकेट पर हिन्दी में कमेंट्री करेंगे। स्टार क्रिकेट ने इस शृंखला के लिए अपनी हिन्दी कमेंट्री टीम की घोषणा की।

इसमें 1983 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल और भारत के सबसे सफल कप्तान सौरव गांगुली के अलावा अपनी खास शैली की कमेंट्री के लिए मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू, टेस्ट क्रिकेटर अरुण लाल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा और क्रिकेट पत्रकार अयाज मेमन शामिल हैं। कपिल ने इस अवसर पर कहा, ‘‘मैं पिछले दो दशकों से सोच रहा था कि हिन्दी में आंखों देखा हाल क्यों नहीं सुनाया जाता है। केवल मेट्रो में नहीं गांवों में भी क्रिकेट के दीवाने हैं। यह समय की मांग थी।’’

सिद्धू ने अपने खास अंदाज में कहा, ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी, हिन्दी बोलो, हिन्दी सुनो। जब आप हिन्दी में बोलते हो तो काफी अच्छा लगता है। यहां तक कि एक क्रिकेट प्रेमी के लिए इससे काफी अंतर पैदा होता है। ‘ग्रेट शॉट’ की बजाय धुआंधार बल्लेबाजी कहने में अधिक मजा है।’’

चैनल ने हिन्दी कमेंट्री की थीम ‘जो बात हिन्दी में है किसी और में नहीं’’ रखी है। स्टार इंडिया के सीओओ संजय गुप्ता ने कहा कि 85 प्रतिशत दर्शक हिन्दी में कमेंट्री सुनना चाहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hindi Commentary, India, England, Test Series, टेस्ट सीरीज, हिन्दी कमेंट्री, भारत, इंग्लैंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com