विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2021

विराट-गांगुली विवाद पर आया कपिल देव का बयान, बोले- 'ये बात ठीक नहीं'

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव सार्वजनिक रूप से इस तरह की बयानबाजी करने से बचने की सलाह दी है.

विराट-गांगुली विवाद पर आया कपिल देव का बयान, बोले- 'ये बात ठीक नहीं'
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुकी है
नई दिल्ली:

विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारत की सफेद गेंद की कप्तानी के विवाद पर अपनी  राय दी है. बुधवार को विराट कोहली (Kapil Dev) की प्रैस कॉन्फ्रेंस के बाद वनडे टीम की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई (BCCI)के अंदर चल रहे मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं. पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव सार्वजनिक रूप से इस तरह की बयानबाजी करने से बचने की सलाह दी है. कपिल देव ने एक न्यूज से बातचीत के दौरान कहा, "इस समय किसी पर उंगली उठाना ठीक नहीं है. दक्षिण अफ्रीका का दौरा आ रहा है और कृपया दौरे पर ध्यान दें."

यह पढे़ं- Ashes 2021: जोस बटलर ने लपका हैरत भरा कैच, देखकर लोग बोले, 'SpiderMan..'Video

कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा-" विराट प्रैस कॉन्फ्रेंस में आए वनडे कप्तानी को लेकर बोर्ड प्रेसिडेंट के बारे में बात करना ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड प्रेसिडेंट तो बोर्ड प्रेसिडेंट हैं लेकिन भारतीय टीम का कप्तान होना भी एक बड़ी बात है. दोनों बड़े पदों पर बैठे हुए हैं. एक दूसरे के बारे में इस तरह से बातें करना मुझे नहीं लगता ठीक है. कपिल ने आगे बात करते हुए कहा कि आप को चीजों को कंट्रोल में करना होगा. पहले आप दोनों को देश के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा जो भी गलत होगा वो तो कुछ दिनों में सामने आ ही जाएगा लेकिन सार्वजनिक रूप से इस तरह की बातें करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा इतने बड़े दौरे से पहले इस तरह की बातें ठीक नहीं हैं.  

यह भी पढे़ं- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने गांगुली को दी नसीहत, पढ़ें विराट-सौरव विवाद पर क्या कहा

बता दें कि साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में सौरव गांगुली के बयान को गलत बता दिया जिसमें उन्होंने  विराट को टी20 की कप्तानी ना छोड़ने के लिए कहा था. गांगुली का ये बयान भी विराट को वनडे टीम से हटाने के बाद आया था. 

'डेढ़ घंटे की बैठक, आखिर में कहा- आप कप्तान नहीं'

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com