विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2012

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट से सुधरेंगे रिश्ते : कपिल देव

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट से सुधरेंगे रिश्ते : कपिल देव
आगरा: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्तों की बहाली 'एक अच्छा घटनाक्रम' है। कपिल ने कहा कि 'कृपा करके खेल को राजनीति से मत जोड़िए।'

मंगलवार को सेंट पीटर्स कॉलेज के 166वें वार्षिक खेल समारोह के दौरान कपिल ने कहा कि दिसम्बर-जनवरी में होने वाली एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 शृंखला से भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्तों में सुधार आएगा।

दोनों टीमें पांच साल के अंतराल के बाद द्विपक्षीय शृंखला के तहत आपस में भिड़ेंगी। वर्ष 2008 में मुम्बई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कोई आपसी शृंखला का आयोजन नहीं हुआ था।

कपिल ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट शृंखला के दौरान भारतीय टीम के निश्चिततौर पर वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और अनिल कुम्बले जैसे महान खिलाड़ियों की कमी खलेगी। कपिल ने कहा, इन खिलाड़ियों की जगह भरना बहुत मुश्किल है।

कपिल ने साथ ही साथ टीम में शामिल नए खिलाड़ियों की सराहना भी की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kapil Dev, Kapil Dev On India-Pakistan Cricket, कपिल देव, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर कपिल देव, Cricket News, क्रिकेट न्यूज