विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2015

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच मनमुटाव का गवाह बना कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम!

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच मनमुटाव का गवाह बना कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम!
फाइल फोटो
नई दिल्ली: कानपुर में रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए पहले वन-डे की पूर्व संध्या पर वन-डे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बीच अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल करने को लेकर जोरदार बहस हुई थी।

रहाणे को अंतिम एकादश में शामिल किया गया
भारत वह मैच पांच रनों से हार गया था। उस मैच के लिए आश्चर्यजनक तौर पर रहाणे को अंतिम एकादश में शामिल भी किया गया था। रहाणे ने अपने चयन को सही साबित करते हुए 60 रन बनाए थे और रोहित शर्मा (150) के साथ दूसरे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की थी।

रहाणे को लेने से हैरान थे जानकार
रहाणे को अंतिम एकादश में शामिल किए जाने पर जानकार जितने हैरान थे, उससे कहीं ज्यादा हैरान रहाणे को कोहली से ऊपर तीसरे क्रम पर भेजने से थे। टीम की घोषणा के वक्त रहाणे के लिए चौथा क्रम निर्धारित हुआ था। जिस वक्त शिखर धवन आउट हुए थे, उस समय भारत ने 42 रन बनाए थे और रोहित अच्छा खेल रहे थे, ऐसे में रहाणे से अधिक प्रतिभाशाली कोहली को रोकना और रहाणे को भेजना सबको हैरान करता रहा।

खटास से धोनी ने किया इनकार
मैच के बाद मीडिया ने जब धोनी से कोहली के साथ खटास के बारे में जानना चाहा था, जो उन्होंने इससे इनकार किया था। कप्‍तान ने मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि रहाणे के लिए टीम में अभी कोई स्लॉट खाली नहीं है क्योंकि स्वाभाविक तौर पर वह पहले, दूसरे या तीसरे क्रम खिलाड़ी हैं लेकिन अभी हमारी टीम में ये तीनों स्लॉट बुक हैं।

कप्तान ने यह भी कहा था कि रहाणे को चौथे या फिर उससे नीचे के क्रम पर खिलाना उनकी तौहीनी होगी क्योंकि वह स्वभाविक तौर पर ऊपर के क्रम के खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनका कानपुर में खेल पाना सम्भव नहीं दिख रहा। मीडिया ने अगले दिन इस खबर को प्रमुखता दी थी और साथ ही यह मान लिया था कि रहाणे कानपुर में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे।

मैदान में भी एक नाटकीय दृश्य देखा गया
इसके बावजूद रहाणे को टीम में शामिल किया गया और तीसरे क्रम पर खिलाया गया। इसके बाद मैदान में भी एक नाटकीय दृश्य देखा गया। लांग ऑफ पर फील्डिंग करने के दौरान कोहली ने उस ओर के स्टैंड के दर्शकों को हाथ ऊपर उठाकर उत्साहित किया। यह वह वक्त था, जब अब्राहम डिविलियर्स और फाफ डू प्लेसिस भारतीय गेंदबाजों की खबर ले रहे थे।

दर्शक लगाने लगे कोहली-कोहली के नारे
दर्शक बीच-बीच में 'कोहली-कोहली' का नारा भी लगाते। इस बीच कुछ मौकों पर धोनी ने उन्हें स्थान परिवर्तित करने के लिए इशारा भी किया लेकिन कोहली ने उसे अधिक गम्भीरता से नहीं लिया। वह अपने लिए जनमत संग्रह करने में जुटे रहे। मैच के बाद धोनी ने इसकी भरपाई कोहली की खिंचाई करके की। नाम न लेते हुए धोनी ने कहा कि हमें 35 ओवरों के आसपास तेजी से रन बनाने चाहिए थे।

कोहली ने 18 गेंदों पर बनाए केवल 11 रन
गौर करने वाली बात यह है कि उस मैच में कोहली ने 18 गेंदों पर 11 रन बनाए थे और उनका विकेट 40वें ओवर की अंतिम गेंद पर 214 रन के कुल योग पर गिरा था। इससे साफ है कि धोनी ने कोहली को निशाने पर लेने की कोई कसर नहीं छोड़ी। इसकी वजह साफ है। जब से धोनी ने यह बयान दिया था कि रहाणे स्ट्राइक रोटेट नहीं करते और इस कारण वह एकदिवसीय टीम के लिए फिट नहीं हैं, धोनी और कोहली में मतभेद शुरू हो गया था।

रहाणे को खिलाते रहे हैं कोहली
बतौर टेस्ट कप्तान कोहली ने रहाणे को हर मैच में खिलाया और रहाणे ने भी कप्तान की उम्मीदों को जिया। वह तीनों फॉरमेंट के सफल खिलाड़ी हैं। ऐसे में न जाने धोनी ने रहाणे को लेकर अजीबोगरीब बयान क्यों दिया। जानकार मानते हैं कि ऐसा करते हुए वह रहाणे को बाहर और अपने 'चहेते' खिलाड़ियों को अंदर रखना चाहते थे।

रवि शास्त्री के कहने पर टीम में लिया गया रहाणे को
कानपुर में रहाणे को टीम में शामिल करना धोनी की विस्तृत सोच और टीम हित में लिया गया फैसला लगा था लेकिन यह कुछ और ही निकला। असल बात यह है कि मैच पूर्व संध्या पर टीम प्रबंधन की बैठक में टीम निदेशक रवि शास्त्री ने धोनी से रहाणे को टीम में शामिल करने को कहा क्योंकि वह अच्छे फार्म में हैं। धोनी ने असमर्थता जताई लेकिन इस शर्त पर मान गए कि कोहली को नम्बर-4 पर जाना होगा। कोहली थोड़े ना-नुकुर के बाद इस पर मान गए लेकिन मैदान में उनका बल्ला रूठ गया।

कोहली रूठे तो बल्ला भी रूठ गया
अब उनका बल्ला जानबूझकर रूठा या फिर कोई और बात है यह तो विराट ही बता सकते हैं लेकिन भारत यह मैच हार गया। और फिर यह भी चर्चा आम है कि बोर्ड इस सीरीज के नतीजे के आधार पर बतौर एकदिवसीय कप्तान धोनी के भविष्य का फैसला करेगा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कानपुर वनडे, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, Kanpur One Day, Mahendra Singh Dhoni, Virat Kohli, Ajinkya Rahane, India Vs South Africa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com