
- केन विलियमसन ने विराट कोहली को पिछले पंद्रह वर्षों में तीनों फॉर्मेट में सबसे महान खिलाड़ी बताया है.
- विलियमसन और कोहली के बीच क्रिकेट के अलावा व्यक्तिगत जीवन में भी गहरा और सम्मानपूर्ण संबंध है.
- विराट कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी20 में भारत के लिए कई यादगार जीत हासिल की हैं. विराट टी20 और टेस्ट से संन्यास से चुके हैं.
Kane Williamson said Virat Kohli Greatest All-Format Player: विराट कोहली और केन विलियमसन आधुनिक युग की दो बेहतरीन बल्लेबाज हैं. पिछले लगभग एक दशक में उन्होंने कई बल्लेबाजी चार्ट्स पर अपना दबदबा बनाया है और मैदान के अंदर तथा बाहर उनके बीच रिश्ते अच्छे हैं. विराट कोहली अब टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जबकि केन विलियमसन भी राष्ट्रीय टीम में अब काफी कम नजर आते हैं. हालांकि, दोनों के बीच आपसी सम्मान अभी भी कायम है और अब स्काईस्पोर्ट्स के साथ बातचीत में केन विलियमसन ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात की है.
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. विलियमसन ने कहा कि पिछले 15 साल में तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली जैसा महान खिलाड़ी नहीं आया. विलियमसन ने विराट कोहली को लेकर कहा,"आप जानते हैं, शायद सबसे महान ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी जिसे हमने पिछले 15 सालों में देखा है. आप जानते हैं, और उसकी अपनी चुनौतियां थीं, सही है और एक बिल्कुल क्रिकेट-जुनूनी देश है, और वह उसमें शीर्ष पर है. यह बहुत अच्छा है. इसलिए उन सभी के साथ रिश्ते और दोस्ती कुछ अलग तरीकों से विकसित हुई हैं, और वे कई तरीकों से संपर्क में रहते हैं."
"Probably the greatest all-format player we've seen for the last 15 years" 🙌
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 12, 2025
Kane Williamson 🤝 Virat Kohli pic.twitter.com/9CyX5InmVt
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए विलियमसन ने विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती स्वीकारी. उन्होंने कहा कि मिडलसेक्स के साथ अपने करार की वजह से मैं इंग्लैंड में हूं. कोहली भी परिवार के साथ यहीं रहते हैं, हमारी मुलाकात हुई है. उन्होंने कहा कि हमने न केवल साथ क्रिकेट खेला है, बल्कि अपने जीवन के एक बड़े हिस्से को किसी न किसी तरह से समानांतर तरीके से जिया है. एक ही समय पर पिता बनना हो या उम्र बढ़ने के साथ अलग-अलग चीजों का अनुभव करना हो. हम अलग-अलग स्तर पर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.
विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट आधुनिक समय के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं. चारों ने एक दशक से अधिक समय तक क्रिकेट की दुनिया पर राज किया. विराट अब टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. रूट और विलियमसन भी पिछले कुछ समय से टी20 का हिस्सा नहीं रहे हैं.
चारों बल्लेबाजों में विराट कोहली निर्विवाद रूप से तीनों ही फॉर्मेट में पिछले 15 साल में दुनिया के सबसे सफल और निरंतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज रहे हैं. विराट ने तीनों ही फॉर्मेट में भारत को अकेले दम पर कई यादगार मैच में जीत दिलाई है. विराट ने 123 टेस्ट में 30 शतक लगाते हुए 9,230 रन, 302 वनडे में 51 शतक लगाते हुए 14,181 रन और 125 टी20 में 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाते हुए 4,188 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: Hockey Asia Cup: एशिया कप और जूनियर विश्व कप के लिए हॉकी टीम भारत नहीं भेजेगा पाकिस्तान- रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं