विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के कप्तान होंगे विलियम्सन

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के कप्तान होंगे विलियम्सन
केन विलियम्सन की फाइल तस्वीर
वेलिंगटन: स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन खेल के तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड के कप्तान होंगे। वह संन्यास लेने वाले ब्रैंडन मैक्कुलम की जगह लेंगे। विलियम्सन को लंबे समय से मैक्कुलम के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था और वह पहले भी कई वनडे और टी-20 मैचों में न्यूजीलैंड की अगुवाई कर चुके हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा, 'केन लंबे समय से टीम में अगुआ की भूमिका निभा रहा है और पहले ही दिखा चुका है कि वह बेहद सक्षम कप्तान है।' उन्होंने कहा, 'उसके साथी और क्रिकेट समुदाय मैदान पर और मैदान के बाहर उसके पेशेवर रवैये और उसके बेहतरीन क्रिकेट दिमाग के लिए उसका सम्मान करते हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केन विलियम्सन, न्यूजीलैंड, क्रिकेट, Kane Williamson, New Zealand, Cricket