
Kane Williamson, Oldest Centurion For New Zealand In ICC ODI Events: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 94 गेंदों का सामना किया. इस बीच 108.51 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाने में कामयाब रहे. शतक पूरा करते ही विलियमसन ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की. वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से आईसीसी के वनडे इवेंट्स में सबसे उम्रदराज क्रिकेटर के तौर पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि पूर्व क्रिकेटर स्टीफन फ्लेमिंग के नाम दर्ज थी. जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2007 में 34 साल और एक दिन की उम्र में शतक जड़ा था. अब विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2025 में 34 साल और 209 दिन की उम्र में शतक जड़ते हुए यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
केन विलियमसन और स्टीफन फ्लेमिंग के बाद तीसरे स्थान पर पूर्व क्रिकेटर नाथन एस्टल का नाम आता है. जिन्होंने 2004 में यूएसए के खिलाफ द ओवल में 32 साल और 361 दिन की उम्र में शतक लगाया था. चौथे स्थान पर मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम काबिज हैं. उन्होंने 32 साल और 323 दिन की उम्र में शतक लगाया है. पांचवें खिलाड़ी डेरिल मिचेल हैं. जिन्होंने 32 साल और 179 दिन की उम्र में सैकड़ा जमाया है.
न्यूजीलैंड की तरफ से आईसीसी के वनडे इवेंट्स में सबसे उम्रदराज शतक लगाने वाले खिलाड़ी
34 साल और 209 दिन - केन विलियमसन - बनाम दक्षिण अफ्रीका - लाहौर - 2025
34 साल और एक दिन - स्टीफन फ्लेमिंग - बनाम बांग्लादेश - एंटीगुआ - 2007
32 साल और 361 दिन - नाथन एस्टल - बनाम यूएसए - द ओवल - 2004
32 साल और 323 दिन- टॉम लैथम - बनाम पाकिस्तान - कराची - 2025
32 साल और 179 दिन - डेरिल मिचेल - बनाम भारत - मुंबई - 2023
यह भी पढ़ें- Rachin Ravindra: रचिन रवींद्र का शतक, सेमीफाइनल में लगाई रिकॉर्ड की हैट्रिक, जैक्स कैलिस का तोड़ दिया रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं