विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2022

“बहुत सारे विकल्प है..”, IPL से पहले Kane Williamson ने सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज किए जाने पर कहा

IPL 2023 Mini Auction: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Wilaimson) ने कहा कि सनराइजर्स (SRH) के मैनेजमेंट ने "कुछ दिन पहले" उन्हें इस फैसले के बारे में सूचित किया. उन्होंने कहा, "ऐसा ही चलता है, SRH में मेरा वास्तव में सुखद समय था, मेरे पास बहुत सारी अच्छी यादें हैं."

“बहुत सारे विकल्प है..”, IPL से पहले Kane Williamson ने सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज किए जाने पर कहा
Kane Williamson

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मंगलवार को टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन (Kane Wilaimson) को आगामी सीजन के मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया. कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाली मिनी नीलामी (IPL Mini Auction)से पहले टीमों को रिटेन और रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची 15 नवंबर तक देनी थी. सनराइजर्स ने IPL 2022 से पहले विलियमसन को 14 करोड़ रुपये में रिटेन करते हुए अपना कप्तान नियुक्त किया था. जिससे वह उनके सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. हालांकि, सीजन के 14 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) केवल 6 जीत के साथ 10 टीमों की लीग में आठवें स्थान पर रही थी.

बुधवार को ESPNCricinfo द्वारा पूछे जाने पर कि क्या वह SRH से रिलीज किए जाने के बाद टी20 फॉर्मेट में अपने भविष्य पर पुनर्विचार कर हैं, विलियमसन ने कहा: "नहीं, वास्तव में नहीं. दुनिया भर में बहुत सारी प्रतियोगिताएं हैं, और निश्चित रूप से आईपीएल का हिस्सा बनना एक अद्भुत अनुभव है. आप देखते हैं कि खिलाड़ी हर समय अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हैं. बहुत सारे विकल्प हैं, बहुत सारी क्रिकेट है, इसलिए मेरे लिए, मुझे सभी प्रारूपों में खेलना पसंद है."

विलियमसन ने कहा कि सनराइजर्स के मैनेजमेंट ने "कुछ दिन पहले" उन्हें इस फैसले के बारे में सूचित किया. उन्होंने कहा, "ऐसा ही चलता है, SRH में मेरा वास्तव में सुखद समय था, मेरे पास बहुत सारी अच्छी यादें हैं."

उन्होंने कहा, "यह आश्चर्य की बात नहीं थी जब यह [रिटेंशन सूची] आधिकारिक तौर पर जारी की गई थी."

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के साथ अपने 11 साल के सफल रिलेशन को समाप्त कर दिया. इसके अलावा, पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने पिछले सीजन के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को रिलीज कर दिया है और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को रिलीज कर दिया है.

ब्रावो के अलावा, CSK ने इंग्लैंड के डेथ ओवरों के विशेषज्ञ क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को भी रिलीज करने का फैसला किया है. उनके इस कदम से कुछ लोगों को हैरानी हुई है.

World Cup 2022: क्या 2014 का इतिहास दोहरा पाएगी Germany, जानें FIFA रैंकिंग, शेड्यूल, टीम और तमाम बाकी बातें

“अर्शदीप सिंह के साथ ऐसा करना गलत होगा..”, महान Jonty Rhodes, भारतीय गेंदबाज के बचाव में उतरे

चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा के बीच मनमुटाव की खबरें कहां तक सही, जानें यहां पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com